Get App

पूर्वी यूपी में BJP की रणनीति, मोदी मैजिक के जरिए बढ़ाएगी जनाधार, एक ही दिन में होंगी चार-चार रैली

UP Lok Sabha Election 2024: दिन की पहली रैली आजमगढ़ जिले के लालगंज के निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र में होगी, उसके बाद दूसरी जौनपुर के मछलीशहर में, तीसरी भदोही में और चौथी रैली प्रतापगढ़ में होगी। ये उत्तर प्रदेश में इस चुनाव में एक दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सबसे ज्यादा रैलियां होंगी

MoneyControl Newsअपडेटेड May 16, 2024 पर 6:15 AM
पूर्वी यूपी में BJP की रणनीति, मोदी मैजिक के जरिए बढ़ाएगी जनाधार, एक ही दिन में होंगी चार-चार रैली
UP Lok Sabha Election 2024: पूर्वी यूपी में BJP की रणनीति मोदी मैजिक के जरिए बढ़ाएगी जनाधार

अपना नामांकन दाखिल करने और दो दिन की काशी यात्रा के बाद, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बीजेपी के मेगा पूर्वांचल अभियान के हिस्से के रूप में पूर्वी उत्तर प्रदेश में चार रैलियों को संबोधित करेंगे, पार्टी नेताओं ने पुष्टि की। पीएम मोदी की गुरुवार की रैलियां प्रतापगढ़, आजमगढ़ के लालगंज, जौनपुर के मछलीशहर और भदोही में होंगी। इन सीटों पर लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा। पूर्वी उत्तर प्रदेश में ज्यादातर सीटों पर बीजेपी का मुकाबला समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन से है।

दिन की पहली रैली आजमगढ़ जिले के लालगंज के निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र में होगी, उसके बाद दूसरी जौनपुर के मछलीशहर में, तीसरी भदोही में और चौथी रैली प्रतापगढ़ में होगी। ये उत्तर प्रदेश में इस चुनाव में एक दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सबसे ज्यादा रैलियां होंगी।

सभी लोकसभा सीटों पर थी मोदी की रैली की मांग

Hindustan Times की रिपोर्ट के मुताबिक, BJP के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, “मोदी की हर रैली भारी संख्या में दर्शकों को आकर्षित करती है और इस तरह उनमें वोटों को आकर्षित करने की ताकत होती है, यही कारण है कि उनकी रैलियों की बहुत मांग होती है। इसीलिए विचार ये है कि जितना संभव हो उतना निचोड़ा जाए।” उन्होंने कहा कि 80 लोकसभा सीटों में से हर एक के लिए मोदी की रैली की मांग थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें