Get App

लोकसभा चुनाव में I.N.D.I.A. गठबंधन को कितनी सीटें मिलेंगी? खड़गे ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोजाना हिंदू-मुस्लिम बयानबाजी कर रहे हैं और समाज में नफरत को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्हें अपने कहे पर अमल करते हुए सार्वजनिक जीवन छोड़ देना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड May 21, 2024 पर 6:49 PM
लोकसभा चुनाव में I.N.D.I.A. गठबंधन को कितनी सीटें मिलेंगी? खड़गे ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस प्रमुख के मुताबिक, इस चुनाव में महंगाई और बेरोजगारी दो बड़े मुद्दे हैं

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया है कि मुख्य विपक्षी पार्टी 2019 के लोकसभा चुनावों की तुलना में 2024 के आम चुनावों में हर राज्य में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) को दिए एक इंटरव्यू में खड़गे ने कहा कि कांग्रेस इस बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हराएगी और सत्ता में आएगी। खड़गे ने कहा कि उनकी पार्टी और विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) के पक्ष में 'शांत लहर' चल रही है तथा यह गठजोड़ लोकसभा चुनाव में BJP को बहुमत हासिल करने से रोकने में सफल रहेगा।

उन्होंने कहा, "जमीनी स्तर की प्रतिक्रिया यह है कि लोग इस चुनाव को लड़ने के लिए खुद आगे आ रहे हैं और हम सिर्फ उनकी मदद कर रहे हैं। इसलिए, BJP का 400-500 पार का दावा असंभव है। इस तरह के झूठ बोलकर पीएम मोदी अपनी छवि खराब कर रहे हैं।''

कांग्रेस प्रमुख के मुताबिक, इस चुनाव में महंगाई और बेरोजगारी दो बड़े मुद्दे हैं। उन्होंने कहा, "वे (मतदाता) कह रहे हैं कि अगर हमारे पास जीवित रहने की बुनियादी चीजें नहीं हैं, तो हम क्या करेंगे? और कमजोर वर्ग, दलित, आदिवासी, पिछड़े डरे हुए हैं कि BJP को बहुमत मिलने से संविधान में बदलाव हो सकता है।"

किस राज्य में कैसी रहेगी स्थिति?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें