Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया है कि मुख्य विपक्षी पार्टी 2019 के लोकसभा चुनावों की तुलना में 2024 के आम चुनावों में हर राज्य में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) को दिए एक इंटरव्यू में खड़गे ने कहा कि कांग्रेस इस बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हराएगी और सत्ता में आएगी। खड़गे ने कहा कि उनकी पार्टी और विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) के पक्ष में 'शांत लहर' चल रही है तथा यह गठजोड़ लोकसभा चुनाव में BJP को बहुमत हासिल करने से रोकने में सफल रहेगा।