प्रशांत किशोर का दावा- 'अगर BJP की 370 सीटें नहीं आईं तो निवेशकों का होगा नुकसान'

Lok Sabha Elections 2024: जन सुराज पार्टी के मुखिया और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक इंटरव्यू के दौरान दावा किया है कि अगर भारतीय जनता पार्टी लोकसभआ चुनाव में 370 से कम सीटें जीतती है, तो यह चर्चा का विषय बन सकता है और शेयर बाजार में भारी गिरावट आ सकती है

अपडेटेड May 21, 2024 पर 5:32 PM
Story continues below Advertisement
Lok Sabha Elections 2024: प्रशांत किशोर ने BJP के 370 सीटों के दावे को स्मार्ट मूव बताया

Lok Sabha Elections 2024: जन सुराज पार्टी के मुखिया और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक इंटरव्यू के दौरान दावा किया कि मौजूदा लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) अगर 370 सीटों के अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाती है तो यह शेयर बाजारों में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए बड़ा झटका होगा। किशोर ने कॉर्पोरेट जगत की तुलना करते हुए कहा कि यदि कोई कंपनी अपने निर्धारित टार्गेट को प्राप्त करने में विफल रहती है, तो इसका असर शेयर बाजार पर पड़ता है, भले ही उसका प्रदर्शन बहुत खराब न हो।

प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने NDTV को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि इसी तरह, अगर भारतीय जनता पार्टी लोकसभआ चुनाव में 370 से कम सीटें जीतती है, तो यह चर्चा का विषय बन सकता है और शेयर बाजार में भारी गिरावट आ सकती है। प्रशांत किशोर ने BJP के 370 सीटों के दावे को स्मार्ट मूव बताया।

किशोर ने कहा कि इससे चुनाव की चर्चा बदल गई है। उन्होंने कहा, "जब किसी कंपनी से अपेक्षाएं बहुत अधिक होती हैं और अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद वे उस पर खरे नहीं उतरते हैं, तो इसका असर शेयर बाजार पर दिखता है। इसी तरह अगर बीजेपी 370 सीटों से कम हासिल करती है, तो यह चर्चा का विषय बन सकता है और यह इसका असर मार्केट पर भी दिख सकता है।


क्या 370 सीटें जीत पाएगी BJP?

पिछले दिनों किशोर ने दावा किया था कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन को लोकसभा चुनावों में पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्र में अपना वोट शेयर और सीटें बढ़ने की संभावना है। लेकिन बीजेपी के 370 सीटें जीतने की संभावना बहुत कम है। हालिया इंटरव्यू में उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि बीजेपी की सीटों की संख्या 2019 के करीब या उससे भी अधिक हो सकती है।

प्रशांत किशोर ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर सरकार में वापसी कर रही है। उन्हें पिछले चुनाव के समान ही सीटें मिल सकती हैं या थोड़ा बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।" आपको जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी को 2019 के आम चुनाव में 303 सीटें मिली थीं।

किशोर ने कहा, ''पिछले 3-4 महीनों में चर्चा 370 और 400 पार पर हो रही है। इसे बीजेपी की रणनीति मानें या विपक्ष की कमजोरी लेकिन बीजेपी ने अपना लक्ष्य पूरी तरह से 272 से 370 पर शिफ्ट कर दिया है। इससे बीजेपी को फायदा हुआ है। अब कोई यह नहीं कह रहा है कि मोदी जी हारेंगे या जीतेंगे...अब सब कह रहे हैं कि उन्हें 370 सीटें मिलेंगी या नहीं।''

'पांच चरण के बाद BJP 310 सीट जीत चुकी है'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के पांच चरण पूरे होने के बाद भारतीय जनता पार्टी को 310 सीट मिलने का दावा करते हुए ओडिशा के लोगों से मंगलवार को अपील की है कि वे राज्य को बाबू-राज से आजाद कराएं और बीजेपी को केंद्र एवं राज्य दोनों में सरकार बनाने के लिए समर्थन दें।ये

भी पढ़ें- ममता के खिलाफ टिप्पणी करना BJP प्रत्याशी अभिजीत गंगोपाध्याय को पड़ा भारी, 24 घंटे के लिए चुनाव प्रचार पर रोक

शाह ने संबलपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार ओडिशा में बीजेपी का चुनाव चिह्न 'कमल' खिलेगा। संबलपुर सीट से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को मैदान में उतारा है। उन्होंने कहा, "पांचवें चरण के मतदान के बाद BJP को 310 सीट पहले ही मिल चुकी हैं। छठे और सातवें दौर के मतदान के बाद हम 400 से अधिक सीट हासिल कर लेंगे।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।