Lok Sabha Elections 2024: जन सुराज पार्टी के मुखिया और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक इंटरव्यू के दौरान दावा किया कि मौजूदा लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) अगर 370 सीटों के अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाती है तो यह शेयर बाजारों में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए बड़ा झटका होगा। किशोर ने कॉर्पोरेट जगत की तुलना करते हुए कहा कि यदि कोई कंपनी अपने निर्धारित टार्गेट को प्राप्त करने में विफल रहती है, तो इसका असर शेयर बाजार पर पड़ता है, भले ही उसका प्रदर्शन बहुत खराब न हो।