Get App

Radhika Khera quits: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को झटके पर झटका, अब प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने दिया इस्तीफा

Radhika Khera quits: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कथित तौर पर राधिका खेड़ा (Radhika Khera) फोन पर किसी से बात कर रही थी। इस दौरान अपने साथ अभद्र व्यवहार किए जाने का आरोप लगाते हुए कह रही थी कि अपने 40 साल की लाइफ में ऐसा नहीं हुआ। मेरी इंसल्ट हुई है। मेरे ऊपर चिल्लाया गया है

Akhileshअपडेटेड May 05, 2024 पर 5:12 PM
Radhika Khera quits: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को झटके पर झटका, अब प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने दिया इस्तीफा
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता पार्टी छोड़कर भाग रहे हैं

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता राधिका खेड़ा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। राधिका ने रविवार (5 मई) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा कि आज अत्यंत पीड़ा के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता त्याग रही हूं एवं अपने पद से इस्तीफा दे रही हूं। पिछले कुछ दिनों में उन्होंने जो X पर लिखा है, उसके मुताबिक पार्टी के अंदर सब ठीक-ठाक नहीं चल रहा था।

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कथित तौर पर राधिका खेड़ा (Radhika Khera) फोन पर किसी से बात कर रही थी। इस दौरान अपने साथ अभद्र व्यवहार किए जाने का आरोप लगाते हुए कह रही थी कि अपने 40 साल की लाइफ में ऐसा नहीं हुआ। मेरी इंसल्ट हुई है। मेरे ऊपर चिल्लाया गया है। मैं पार्टी से भी इस्तीफा दे रही हूं। यह वीडियो रायपुर के कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन का बताया जा रहा है।

राधिका ने X पर अपने पोस्ट में लिखा, "आज अत्यंत पीड़ा के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता त्याग रही हूं व अपने पद से इस्तीफा दे रही हूं। हां मैं लड़की हूं और लड़ सकती हूं, और वही अब मैं कर रहीं हूं। अपने व देशवासियों के न्याय के लिए मैं निरंतर लड़ती रहूंगी।"

क्यों दिया इस्तीफा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें