मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की छवि ने मिलकर लोक सभा चुनाव में बिहार में संजीवनी का काम कर दिया। विपरीत हालात के बावजूद NDA ने बिहार में भारी चुनावी सफलता हासिल की। अब जब एक बार देश मिली जुली सरकार के दौर में प्रवेश कर रहा है, जदयू का सहयोग भाजपा के लिए और केंद्र की अगली सरकार के लिए मजबूत आधार बनेगा। JDU प्रवक्ता के.सी.त्यागी ने साफ शब्दों में कहा है कि जदयू NDA के साथ ही बना रहेगा।