Get App

Lok Sabha Chunav Result 2024: 'परिणाम बिल्कुल उलट होंगे', राहुल के बाद सोनिया गांधी ने भी एग्जिट पोल को नकारा

The INDIA Opposition bloc is hopeful that the results of the 2024 Lok Sabha election will be "completely opposite" to exit poll predictions that have predicted another big victory for the BJP-led NDA, senior Congress leader Sonia Gandhi told news agency PTI.

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 03, 2024 पर 2:31 PM
Lok Sabha Chunav Result 2024: 'परिणाम बिल्कुल उलट होंगे', राहुल के बाद सोनिया गांधी ने भी एग्जिट पोल को नकारा
Lok Sabha Election Result 2024: बीजेपी इस वीकेंड बड़े लेवल पर जश्न मनाने की तैयारी की है

Lok Sabha Election Result 2024: कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने सोमवार (3 जून) को कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव के असल परिणाम एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) के अनुमान से बिल्कुल विपरीत होंगे। सोनिया ने पीटीआई से कहा, "हमें प्रतीक्षा करनी होगी। बस, इंतजार कीजिए और देखिए।" उन्होंने कहा, "हमें पूरी उम्मीद है कि एग्जिट पोल में जो दिखाया जा रहा है, नतीजे उसके बिल्कुल विपरीत होंगे।" पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से सवाल किया गया था कि 4 जून को घोषित होने जा रहे नतीजों से उन्हें क्या उम्मीद है?

उन्होंने यह टिप्पणी DMK कार्यालय में तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद की। अधिकतर 'एग्जिट पोल' में लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को प्रचंड बहुमत मिलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है। अधिकतर सर्वेक्षणों में NDA को 350 से अधिक सीट मिलने की संभावना जताई गई है। अगर असल परिणाम भी एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक रहते हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगाता तीसरी बार बड़े बहुमत के साथ सत्ता संभालेंगे।

कांग्रेस और I.N.D.I.A. गठबंधन के अन्य घटक दलों ने एग्जिट पोल को खारिज कर दिया है और दावा किया है कि विपक्षी गठबंधन अगली सरकार बनाएगा। इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा था, "इसे एग्जिट पोल नहीं कहा जाता है बल्कि इसका नाम 'मोदी मीडिया पोल' है। यह मोदी जी का पोल है, यह उनका 'फैंटेसी पोल' है।"

कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि I.N.D.I.A. गठबंधन 295 से अधिक सीटें जीतेगा और सरकार बनाएगा। करुणानिधि की 100वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सोनिया गांधी ने कहा, "डॉ कलैंग्नार करुणानिधि की 100वीं जयंती के शुभ अवसर पर द्रमुक के अपने सहयोगियों के साथ यहां आना मेरे लिए खुशी की बात है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें