Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बाद अब कांग्रेस (Congress) ने भी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 39 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। केरल की वायनाड सीट से एक बार फिर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) चुनाव लड़ेंगे। वहीं, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनंदगांव से उम्मीदवार बनाया गया है। इनके अलावा इस लिस्ट में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर समेत कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं। वेणुगोपाल केरल की अलप्पुझा और थरूर तिरुवनंतपुरम सीट से फिर चुनाव लड़ेंगे।