Get App

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, राहुल गांधी वायनाड से लड़ेंगे, जानें किसे कहां से मिला है टिकट

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) ने लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को छत्तीसगढ़, केरल और कई अन्य राज्यों में करीब 40 सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई थी। बहुप्रतीक्षित लोकसभा 2024 चुनाव की तारीखों की घोषणा अगले सप्ताह होने की संभावना है

Akhileshअपडेटेड Mar 08, 2024 पर 8:01 PM
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, राहुल गांधी वायनाड से लड़ेंगे, जानें किसे कहां से मिला है टिकट
Lok Sabha Elections 2024: BJP 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है

Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बाद अब कांग्रेस (Congress) ने भी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 39 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। केरल की वायनाड सीट से एक बार फिर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) चुनाव लड़ेंगे। वहीं, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनंदगांव से उम्मीदवार बनाया गया है। इनके अलावा इस लिस्ट में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर समेत कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं। वेणुगोपाल केरल की अलप्पुझा और थरूर तिरुवनंतपुरम सीट से फिर चुनाव लड़ेंगे।

कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची में 15 उम्मीदवार सामान्य वर्ग से और 24 अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदायों से हैं। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और समिति में शामिल कई अन्य नेताओं, संबंधित राज्यों के प्रभारी एवं वरिठ नेताओं ने बैठक में शिरकत की। खड़गे की अध्यक्षता में हुई सीईसी की बैठक में विचार-विमर्श के दौरान 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 60 लोकसभा सीटों पर चर्चा की गई। CEC की बैठक में विभिन्न स्कीनिंग कमेटी द्वारा भेजे नामों में से उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई जाती है।

BJP 195 उम्मीदवारों की जारी कर चुकी है पहली लिस्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें