इस बार हैदराबाद लोकसभा सीट पर पूरे देश की निगाहें हैं। यहां मुकाबला एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी और बीजेपी की माधवी लता के बीच है। ओवैसी घर-घर जाकर वोटर्स को अपने काम और प्रतिबद्धता के बारे में बताने की कोशिश कर रहे हैं। 4 मई को उनका प्रचार फतेह शाह नगर, ईदी बाजार और कुमारवाडी में केंद्रित होगा। वह मतदाताओं को यह भरोसा दिलाने की कोशिश कर रहे हैं कि इस बार भी जीत उन्हीं की होगी। उन्होंने वोटर्स से कहा कल (3 मई) अमित शाह ने कहा कि पिछले 40 सालों से रजाकार हैदराबाद पर शासन कर रहे हैं। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि रजाकार देश छोड़कर जा चुके हैं। जो लोग यहां हैं वे इस देश के प्रति वफादार हैं। वे पिछले 40 सालों से आरएसएस को हराते आ रहे हैं।