Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान के कोटपूतली में बीजेपी की 'विजय शंखनाद' रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi in Kotputli) ने कांग्रेस सहित सभी विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। कोटपूतली में चुनावी जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का मतलब है कि विकास और समाधान। जबकि कांग्रेस का मतलब देश की हर बीमारी की जड़ है। पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी सरकार का तीसरा कार्यकाल ऐतिहासिक एवं निर्णायक फैसलों का कार्यकाल होने वाला है।