Get App

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने यूं ही नहीं ली UP की 17 सीटें, जमीनी हकीकत के बल पर तमाम महारथियों को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी

Lok Sabha Elections 2024: सपा-कांग्रेस गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वाराणसी लोकसभा सीट पर कौन टकराएगा? यह सीट कांग्रेस के खाते में गई है। वैसे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय इस सीट पर चुनाव लड़ने के सबसे प्रबल दावेदार हैं। वह पिछला लोकसभा चुनाव भी नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़ ही चुके हैं, लेकिन क्या इस बार भी वही मैदान में उतरेंगे?

Brijesh Shuklaअपडेटेड Feb 23, 2024 पर 10:01 AM
Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने यूं ही नहीं ली UP की 17 सीटें, जमीनी हकीकत के बल पर तमाम महारथियों को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी
Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस अपने उन तमाम महारथियों को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में है, जिन्हें वो जिताऊ मानती है

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस (Congress) अपने उन तमाम महारथियों को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में है, जिन्हें वो जिताऊ मानती है। सपा और कांग्रेस के बीच सीटों का जो बंटवारा हुआ है, वो इसी रणनीति के तहत हुआ है। कांग्रेस के खाते में जो सीट गई हैं, उससे तो यही संकेत मिलते हैं कि कांग्रेस ने पहले संभावित प्रत्याशी के नामों और उनकी जमीनी मजबूती पर विचार किया और फिर सीटों का बंटवारा हुआ। कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी से वही सीट ली हैं, जहां पर वो मानती है कि उसके मजबूत प्रत्याशी हैं और वे चुनाव जिता सकते हैं। कई सीटों पर सिर्फ एक ही प्रत्याशी है, जिसके नाम को अंतिम रूप दिया जा चुका है। कुछ पर दो-दो मजबूत दावेदार है। इनमें से किसे टिकट दिया जाए इसका फैसला भी जल्द हो जाएगा।

महत्वपूर्ण तथ्य है कि सपा-कांग्रेस गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वाराणसी लोकसभा सीट पर कौन टकराएगा? यह सीट कांग्रेस के खाते में गई है। वैसे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय इस सीट पर चुनाव लड़ने के सबसे प्रबल दावेदार हैं। वह पिछला लोकसभा चुनाव भी नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़ ही चुके हैं, लेकिन क्या इस बार भी वही मैदान में उतरेंगे? वैसे कांग्रेस में इस बात पर मंथन चल रहा है कि अजय राय खुद मैदान में उतरें या राजेश मिश्रा को चुनाव मैदान में उतारा जाए, जो एक बार बनारस से चुनाव जीत भी चुके हैं।

अमेठी और रायबरेली के लिए क्या है योजना?

कांग्रेस के पास उसके दो किले अमेठी और रायबरेली भी हैं। 2019 के आम चुनाव में अमेठी लोकसभा सीट पर बीजेपी ने सेंध लगा दी थी, लेकिन क्या राहुल गांधी अमेठी से फिर से चुनाव लड़ेंगे या प्रियंका रायबरेली अमेठी किसी एक सीट पर चुनाव लड़ सकती हैं? यह तय माना जा रहा है कि प्रियंका गांधी चुनाव जरूर लड़ेंगी। अब प्रियंका रायबरेली से लड़ती हैं या अमेठी से यह अभी तय नहीं। अमेठी जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी के अमेठी से ही चुनाव लड़ने की मांग की थी। लेकिन राहुल गांधी ने इसका कोई जवाब नहीं दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें