Get App

Lok Sabha Election 2024 Dates: लोकसभा चुनाव कब और कितने चरणों में होगा, चेक कीजिए सीटों की पूरी लिस्ट

Lok Sabha Election 2024 Dates: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 19 अप्रैल से 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। जबकि वोटों की गिनती 4 जून को होगी मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और उससे पहले नये सदन का गठन करना होगा। 2019 का चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में हुआ

Shubham Sharmaअपडेटेड May 06, 2024 पर 4:59 PM
Lok Sabha Election 2024 Dates: लोकसभा चुनाव कब और कितने चरणों में होगा, चेक कीजिए सीटों की पूरी लिस्ट

Lok Sabha Election 2024 Dates: देश में आम चुनाव का बिगुल फुंक चुका है। चुनाव आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस बार सात चरणों में चुनाव होगा, जिसकी शुरुआत 19 अप्रैल से हो रही है। साथ ही देशभर में नतीजे चार जून को आएंगे और देश को नई सरकार मिल जाएगी। तारीखों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। आगामी चुनावों में 97 करोड़ रजिस्टर्ड मतदाता वोट डालने के पात्र होंगे, जो दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया होगी।

महत्वपूर्ण चुनाव अलग-अलग राजनीतिक दलों के भाग्य का फैसला करेंगे और देश को अगले पांच सालों के लिए नई सरकार देंगे। लगभग 97 करोड़ लोग 10.5 लाख मतदान केंद्रों पर आगामी चुनावों में वोट डालने के पात्र हैं।

चरण तारीख राज्य सीट
पहला चरण 19 अप्रैल 2024 21 102
दूसरा चरण 26 अप्रैल 2024 13 89
तीसरा चरण 7 मई 2024 12 94
चौथा चरण 13 मई 2024 10 96
पांचवां चरण 20 मई 2024 08 49
छठा चरण 25 मई 2024 07 57
सातवां चरण 1 जून 2024 08 57

किस राज्य में कब-कब होगा मतदान?

पहला चरण: अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, अंडमान, जम्मू-कश्मीर, लक्षद्वीप, पुडुचेरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें