Lok Sabha Elections 2024: जैसे-जैसे 2024 का लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, दिल्ली (Delhi) का सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है। इस बार के समीकरण पिछले चुनाव से काफी अलग हैं। जहां अब तक राजधानी में BJP, AAP और कांग्रेस के बीच चुनावी लड़ाई होती थी, तो इस बार ये लड़ाई BJP और आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन के बीच होगी। यानि NDA और विपक्ष के I.N.D.I.A. गुट के बीच ही मुकाबला देखने को मिलेगा। BJP ने शनिवार को दिल्ली की सात में से पांच लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी। पार्टी ने मौजूदा सांसद - मीनाक्षी लेखी, हर्षवर्धन, प्रवेश वर्मा और रमेश बिधूड़ी का टिकट काट दिया है।