Get App

Lok Sabha Elections 2024: EC ने की 3,40,000 अर्धसैनिक बल की मांग, मार्च के पहले सप्ताह में तैनात की जाएंगी CAPF की 1,085 कंपनियां

Lok Sabha Elections 2024: इससे पहले चुनाव आयोग ने राज्यों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि जिन अधिकारियों का किसी जिले से तबादला चुनाव के पहले उसकी नीति के तहत किया जाता है। उनकी नियुक्ति उसी संसदीय क्षेत्र में किसी जिले में नहीं हो। चुनाव से पहले अधिकारियों को ट्रांसफर करने की अपनी नीति में बदलाव करके आयोग ने उन खामियों को दूर करने की कोशिश की है, जिनका राज्य सरकार बेजा फायदा उठा लेती थीं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 29, 2024 पर 10:50 PM
Lok Sabha Elections 2024: EC ने की 3,40,000 अर्धसैनिक बल की मांग, मार्च के पहले सप्ताह में तैनात की जाएंगी CAPF की 1,085 कंपनियां
Lok Sabha Elections 2024: भारत चुनाव आयोग ने इस साल चुनाव कराने के लिए 3,40,000 अर्धसैनिक बलों की मांग की है

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले अर्धसैनिक बलों (Paramilitary Forces) की तैनाती शुरू हो गई है। मार्च के पहले हफ्ते में BSF की कम से कम 430 कंपनियां, CISF की 155 और CRPF की 500 कंपनियां तैनात की जाएंगी। इनकी शुरुआती तैनाती 1 से 7 मार्च के बीच होनी हैं। भारत चुनाव आयोग ने इस साल चुनाव कराने के लिए 3,40,000 अर्धसैनिक बलों की मांग की है। अधिकारियों ने कहा कि सैनिकों का इस्तेमाल आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में विधानसभा चुनावों के लिए भी किया जाएगा।

जम्मू-कश्मीर में भी एक साथ चुनाव होंगे या नहीं, इसकी घोषणा होना अभी बाकी है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र शासित प्रदेश में 30 सितंबर तक विधानसभा चुनाव कराने का आदेश दिया है।

2019 में कई चरण में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) कराने के लिए तीन लाख अर्धसैनिक बल और 20 लाख राज्य पुलिस बल तैनात किए गए थे। इसमें CRPF की 1,387 कंपनियां, BSF की 550, CISF की 208, SSB की 244, ITBP की 210, RPF की 79 और बाकी फोर्स की 448 कंपनियां शामिल थीं।

जम्मू-कश्मीर और पश्चिम बंगाल में हो सकती है ज्यादा तैनाती

सब समाचार

+ और भी पढ़ें