Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले अर्धसैनिक बलों (Paramilitary Forces) की तैनाती शुरू हो गई है। मार्च के पहले हफ्ते में BSF की कम से कम 430 कंपनियां, CISF की 155 और CRPF की 500 कंपनियां तैनात की जाएंगी। इनकी शुरुआती तैनाती 1 से 7 मार्च के बीच होनी हैं। भारत चुनाव आयोग ने इस साल चुनाव कराने के लिए 3,40,000 अर्धसैनिक बलों की मांग की है। अधिकारियों ने कहा कि सैनिकों का इस्तेमाल आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में विधानसभा चुनावों के लिए भी किया जाएगा।