Get App

Election Commission Notice: पीएम मोदी और राहुल गांधी से चुनाव आयोग ने मांगा उनके भाषणों का जवाब

Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के आरोपों को भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख जेपी नड्डा और कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ साझा किया। आयोग ने इस पर 29 अप्रैल तक जवाब मांगा है

Akhileshअपडेटेड Apr 25, 2024 पर 4:49 PM
Election Commission Notice: पीएम मोदी और राहुल गांधी से चुनाव आयोग ने मांगा उनके भाषणों का जवाब
Lok Sabha Chunav 2024: Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग ने 29 अप्रैल को सुबह 11 बजे तक दोनों पार्टियों से जवाब मांगा है

Lok Sabha Election 2024: इलेक्शन कमीशन (ECI) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के भाषणों पर संज्ञान लेते हुए बीजेपी एवं कांग्रेस को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर चुनाव आयोग ने जवाब मांगा है। ECI ने प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी द्वारा कथित MCC (model code of conduct) उल्लंघनों का संज्ञान लिया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस दोनों ने धर्म, जाति, समुदाय या भाषा के आधार पर नफरत और विभाजन पैदा करने का आरोप लगाया था।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, चुनाव आयोग ने 29 अप्रैल को सुबह 11 बजे तक दोनों पार्टियों से जवाब मांगा है। चुनाव आयोग ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को नोटिस जारी कर राजस्थान में प्रचार के दौरान पीएम मोदी द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों पर पार्टी से जवाब मांगा है। साथ ही मल्लिकार्जुन खड़गे से भी जवाब मांगा है।

पीटीआई के मुताबिक, राजस्थान के बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए भाषण को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की शिकायत पर निर्वाचन आयोग ने BJP से जवाब मांगा है। वहीं, निर्वाचन आयोग ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी द्वारा आदर्श आचार संहिता का कथित उल्लंघन किए जाने का संज्ञान लिया है।

29 अप्रैल तक मांगा जवाब

सब समाचार

+ और भी पढ़ें