Lok Sabha Elections 2024: तमिलनाडु के इरोड निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा लोकसभा सांसद MDMK के ए. गणेशमूर्ति की हालत बेहद खराब बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि उन्होंने जहर का सेवन कर लिया है। जिसके बाद उनको बेचैनी होने और सुबह उल्टी शुरू होने पर उनके परिवार के सदस्यों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। गणेशमूर्ति, 2019 के लोकसभा चुनावों में DMK के टिकट पर चुने गए थे। मौजूदा समय में वो इरोड लोकसभा सीट से सांसद है। कहा जा रहा है कि टिकट नहीं मिलने की वजह से उन्होंने सल्फास का सेवन कर लिया।
ए गणेशमूर्ति को अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है। अस्पताल ने अब तक उनका कोई मेडिकल अपडेट जारी नहीं किया है। एमडीएमके नेता के परिवार का कहना है कि डीएमके ने उन्हें टिकट देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद वह गंभीर मानसिक तनाव में थे और इस वजह से उन्होंने जहर खा लिया।
ए गणेशमूर्ति की हालत नाजुक
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ए. गणेशमूर्ति की हालत बेहद नाजुक है। पार्टी के अपुष्ट सूत्रों से भी पता चला है कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी आलाकमान की ओर से उन्हें टिकट नहीं दिए जाने के बाद उन्होंने आत्महत्या की कोशिश की है। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही तमिलनाडु सरकार में मंत्री एस मुथुसामी, बीजेपी विधायक डॉ. सी सरस्वती, अन्नाद्रमुक के पूर्व मंत्री केवी रामलिंगम और अन्य लोगों निजी अस्पताल का दौरा किया और गणेशमूर्ति की सेहत के बारे में जानकारी हासिल की। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में ए गणेशमूर्ति ने अपने एआईएडीएमके प्रतिद्वंद्वी जी मणिमारन को 2,10,618 वोटों से हराया था।
डीएमके मोर्चे ने ए गणेशमूर्ति की जगह इरोड से युवा नेता के ई प्रकाश को मैदान में उतारा है। प्रकाश को तमिलनाडु के खेल और युवा मामलों के मंत्री और सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन का बेहद करीबी माना जाता है।