Get App

Lok Sabha Elections 2024: I.N.D.I.A. गठबंधन खत्म, टाटा, गुड बाय, गया... UP में अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे सपा और कांग्रेस!

Lok Sabha Elections 2024: ये तो तभी दिख गया था कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सब कुछ ठीक नहीं है, जब एक दिन पहले ही अखिलेश यादव ने राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल होने के लिए सीट शेयरिंग का मुद्दा सुलझाने की शर्त रख दी थी और अब ये साफ हो गया है कि बात बनने की बजाए बिगड़ चुकी है

Shubham Sharmaअपडेटेड Feb 20, 2024 पर 3:02 PM
Lok Sabha Elections 2024: I.N.D.I.A. गठबंधन खत्म, टाटा, गुड बाय, गया... UP में अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे सपा और कांग्रेस!
Lok Sabha Elections 2024: लोक सभा चुनाव के लिए UP में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में गठबंधन नहीं होगा

Lok Sabha Elections 2024: आखिरकार वही हुआ, जिसका डर था... उत्तर प्रदेश में आकर विपक्ष गठबंधन तार-तार हो गया। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) के बीच राज्य में लंबे समय से चल रही सीट बंटवारे की बात नहीं बन पाई। इसी के साथ अब अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की समाजवादी पार्टी और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे। ये कहा जा सकता है कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले विपक्षी एकता का किला अब पूरी तरह से ढह चुका है। News18 ने सूत्रों के हवाले से बताया कि लोक सभा चुनाव के लिए UP में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में गठबंधन नहीं होगा।

सूत्रों की मानें तो कांग्रेस (Congress) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) में सीटों के बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई। इसलिए दोनों दल अब अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे। समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को 17 सीटों का ऑफर दिया था, लेकिन इसके लिए कांग्रेस तैयार नहीं हुई।

सपा ने कांग्रेस को इन 17 सीटों का दिया ऑफर:

1. अमेठी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें