Get App

राहुल गांधी के पास सिर्फ 55,000 कैश, शेयर मार्केट में है करोड़ों का निवेश, जानें कांग्रेस नेता के पास कितनी है संपत्ति

Loksabha Elections 2024: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के पास 15.2 लाख रुपए के गोल्ड बॉन्ड भी हैं। उन्होंने नेशनल सेविंग्स स्कीम, पोस्ट सेविंग्स और बीमा पॉलिसियों समेत दूसरी स्कीम में 61.52 लाख रुपए का निवेश किया है। राहुल ने ITC लिमिटेड और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड जैसे ब्लूचिप्स समेत 25 शेयरों में निवेश किया है

Shubham Sharmaअपडेटेड Apr 23, 2024 पर 8:54 PM
राहुल गांधी के पास सिर्फ 55,000 कैश, शेयर मार्केट में है करोड़ों का निवेश, जानें कांग्रेस नेता के पास कितनी है संपत्ति
Loksabha Election 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पास कितनी है संपत्ति

कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने 3 अप्रैल को केरल के वायनाड में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए अपना नामांकन दाखिल किया, जहां से वह मौजूदा सांसद हैं। राहुल गांधी की तरफ से दायर हलफनामे के अनुसार, उनके पास शेयर बाजार में 4.3 करोड़ रुपए का निवेश, 3.81 करोड़ रुपए का म्यूचुअल फंड डिपॉजिट और एक बैंक अकाउंट में 26.25 लाख रुपए हैं। 53 साल के नेता ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान 55,000 रुपए कैश और 1,02,78,680 रुपए (1.02 करोड़ रुपए) की कुल आय की भी घोषणा की।

राहुल गांधी के पास 15.2 लाख रुपए के गोल्ड बॉन्ड भी हैं। उन्होंने नेशनल सेविंग्स स्कीम, पोस्ट सेविंग्स और बीमा पॉलिसियों समेत दूसरी स्कीम में 61.52 लाख रुपए का निवेश किया है।

हलफनामे के अनुसार, पूर्व कांग्रेस प्रमुख के पास 4.2 लाख रुपए की ज्वेलरी है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर करीब 49.7 लाख रुपए की देनदारी भी है।

उनकी चल संपत्ति की कुल कीमत 9.24 करोड़ रुपए है, जबकि उनके पास कुल 11.14 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है। उनके नामांकन के साथ दिए गए विवरण के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 20 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें