बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने एक सार्वजनिक अपील करते हुए सभी नागरिकों, खासकर महाराष्ट्र के लोगों से वोट देने के अपने अधिकार का इस्तेमाल करने का आग्रह किया है। आमतौर पर, शाहरुख राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा करने से बचते हैं, लेकिन याद हो उन्होंने हाल ही में अपनी फिल्म 'जवान' में 'लोकतंत्र के महत्व' और वोटिंग को लेकर एक बड़ा मैसेज भी दिया था। उन्होंने एक बार फिर भारत के नागरिकों से देश के सर्वोत्तम हितों पर विचार करने की अपील की है।