Lok Sabha Elections 2024: तेलंगाना (Telangana) साल 2014 में आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) से अलग हुआ और एक नए राज्य के तौर पर अस्तित्व में आया। ये राज्य आमतौर पर कांग्रेस (Congress) का गढ़ था, लेकिन के.चंद्रशेखर राव (KCR) के नेतृत्व में भारत राष्ट्र समिति (BRS) के गठन के बाद एक बड़ा बदलाव देखा गया। BRS का नाम पहले तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) था। इसने 2024 के आम चुनावों को ध्यान में रखते हुए 2022 में अपना नाम बदल लिया। इस लड़ाई में एक दावेदार भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी है। पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी लिस्ट में तेलंगाना की नौ सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।