Get App

'केंद्रीय एजेंसियों पर हमले करती है TMC, 4 जून के बाद और तेज कार्रवाई होगी', ममता को पीएम मोदी की दो टूक

Lok Sabha Elections 2024: पश्चिम बंगाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले ही जलपाईगुड़ी के अनेक क्षेत्रों में तूफान के कारण जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। जिन्होंने अपनों को खोया है उनके प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं

Akhileshअपडेटेड Apr 07, 2024 पर 4:12 PM
'केंद्रीय एजेंसियों पर हमले करती है TMC, 4 जून के बाद और तेज कार्रवाई होगी', ममता को पीएम मोदी की दो टूक
Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री ने कहा कि यह चुनाव केंद्र में एक मजबूत और स्थिर सरकार बनाए रखने के लिए है

Lok Sabha Elections 2024: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi in Jalpaiguri) ने राज्य में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरूआत हाल ही में आए तूफान में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए की। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले ही जलपाईगुड़ी में तूफान से जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार की योजनाओं ने गरीब के जीवन को आसान बनाया है। हमने गरीब का स्वाभिमान लौटाया है, उसका गौरव बढ़ाया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी ने 10 साल में जो विकास कार्य किया है, वो सिर्फ ट्रेलर है। अभी हमें देश को बहुत आगे ले जाना है, हमें भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाना है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि TMC चाहती है कि उसके तोलाबाजों को, भ्रष्टाचारी नेताओं को आतंक का खुला लाइसेंस मिले। इसलिए जब केंद्र की जांच एजेंसियां यहां आती हैं, तो TMC उन पर हमले कराती है।

पीएम मोदी ने कहा कि यह चुनाव केंद्र में एक मजबूत और स्थिर सरकार बनाए रखने के लिए है। उन्होंने कहा कि जितनी मजबूत केंद्र सरकार होगी, दुनिया का भरोसा हमारे देश पर उतना ही मजबूत होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें