Get App

Lok Sabha Elections 2024: जानिए क्या है इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, कैसे होती है वोटिंग, कितनी है कीमत?

Lok Sabha Elections 2024: देश में जब भी चुनाव होते हैं तो इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) का इस्तेमाल किया जाता है। इसके जरिए विधानसभा, लोकसभा, पंचायती चुनाव जैसे तमाम चुनावों में इस्तेमाल किया जाता है। कहा जाता है कि इससे चुनाव प्रक्रिया आसान हो जाती है और विश्वसनीयती भी बढ़ती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 16, 2024 पर 1:28 PM
Lok Sabha Elections 2024: जानिए क्या है इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, कैसे होती है वोटिंग, कितनी है कीमत?
Lok Sabha Elections 2024: EVM के जरिए वोटिंग करने से वोटों के अमान्य होने का खतरा कम हो जाता है।

Lok Sabha Elections 2024: इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (Electronic Voting Machine) यानी EVM भारत में चुनाव प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण अंग बन गई है। यह एक पोर्टेबल मशीन है। इसे कहीं भी उठाकर ले जा सकते हैं। मतदान प्रक्रिया के लिए इस पिछले दो दशकों से इस्तेमाल किया जा रहा है। पंचायती चुनाव, लोकसभा चुनाव, राज्यों में विधान सभा चुनावों में हर जगह इसका इस्तेमाल किया जाता है। EVM के उपयोग से मतदान (Voting) से लेकर मतगणना (Counting) तक चीजें आसान हो गई हैं। इतना ही नहीं EVM से मतदान होने पर चुनाव का खर्च भी कम हो गया है।

देश में हर साल कहीं न कहीं चुनाव होते रहते हैं। ऐसे में EVM की अहमियत ज्यादा बढ़ जाती है। देश में ईवीएम के दूसरे संस्करण का उपयोग हो रहा है। इसकी क्षमता पहले संस्करण के मुकाबले काफी ज्यादा है।

जानिए क्या है EVM, कैसे करती है काम

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) वोट रिकॉर्ड करने के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है। एक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में दो यूनिट होती हैं। एक कंट्रोल यूनिट (Control Unit) होती है और दूसरी वोटिंग यूनिट (Voting Unit) होती है। वोटिंग यूनिट 5 मीटर केबल से जुड़ी होती है। कंट्रोल यूनिट को पीठासीन अधिकारी या मतदान अधिकारी के पास रखा जाता है। जबकि वोटिंग यूनिट को वोटिंग कंपार्टमेंट के अंदर रखा जाता है। EVM में बैलेट पेपर नहीं होता है। इसमें मतदान अधिकारी कंट्रोल यूनिट पर बैलेट बटन दबाकर एक बैलेट जारी करते हैं। फिर वोटर अपनी पसंद के उम्मीदवार और चुनाव चिह्न के सामने बैलेटिंग यूनिट पर नीले बटन को दबाकर अपना वोट डालते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें