Lok Sabha Elections 2024: भारत में चुनावी सीजन की शुरुआत हो चुकी है। प्रमुख राजनीतिक दलों ने आगामी चुनावों के लिए अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं। अब सभी की निगाहें चुनाव आयोग (ECI) पर टिकी हैं, क्योंकि अभी तक तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कांग्रेस का जनाधार बढ़ाने के लिए 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पर हैं, तो दूसरी ओर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) देशभर में ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां कर रहे हैं। अब बस इलेक्शन की तारीखों का.इंतजार है। माना जा रहा है कि निर्वाचन आयोग 14-15 मार्च को चुनाव की तारीखों का ऐलान कर देगा।