Lok Sabha Elections 2024: बाबा विश्वनाथ की नगरी बनारस (Varanasi) अपनी मस्ती और फक्कड़ पन के लिए दुनियाभर में जानी जाती है। लोगों का विश्वास है कि काशी भगवान शिव के त्रिशूल पर बसी हुई है। इस धरती के मिट्टी की ही महिमा है जिसके कारण यहां पर कबीर से लेकर रामानंदाचार्य, तुलसी और संत रविदास ने भक्ति की नई धारा बहाई। बिस्मिल्लाह खान की शहनाई यहीं गंगा तट पर गूंजी और यहीं पर उन्हें साक्षात भगवान शिव की कृपा का एहसास भी हुआ। यहां भांग की तरंग की मस्ती भी है और बनारसी पान का मजा भी...।