Get App

Lok Sabha Elections 2024: वाराणसी में कौन देगा PM मोदी को चुनौती, विपक्ष दो बार हो चुका है धराशायी, पढ़ें काशी की कहानी

Lok Sabha Elections 2024: विपक्षी यह साबित करने में लगे हैं कि पीएम मोदी के लिए यह लड़ाई आसान नहीं है, क्योंकि सपा और कांग्रेस एक हो चुके हैं। यह अलग बात है की 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा एकजुट थे लेकिन पीएम मोदी कही ज्यादा अंतर से जीत गए

Brijesh Shuklaअपडेटेड Feb 26, 2024 पर 7:35 PM
Lok Sabha Elections 2024: वाराणसी में कौन देगा PM मोदी को चुनौती, विपक्ष दो बार हो चुका है धराशायी, पढ़ें काशी की कहानी
Lok Sabha Elections 2024: 2014 से अब तक पीएम मोदी की स्थिति दिन पर दिन मजबूत हुई है (File Photo-AFP)

Lok Sabha Elections 2024: बाबा विश्वनाथ की नगरी बनारस (Varanasi) अपनी मस्ती और फक्कड़ पन के लिए दुनियाभर में जानी जाती है। लोगों का विश्वास है कि काशी भगवान शिव के त्रिशूल पर बसी हुई है। इस धरती के मिट्टी की ही महिमा है जिसके कारण यहां पर कबीर से लेकर रामानंदाचार्य, तुलसी और संत रविदास ने भक्ति की नई धारा बहाई। बिस्मिल्लाह खान की शहनाई यहीं गंगा तट पर गूंजी और यहीं पर उन्हें साक्षात भगवान शिव की कृपा का एहसास भी हुआ। यहां भांग की तरंग की मस्ती भी है और बनारसी पान का मजा भी...।

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री पंडित कमलापति जब लखनऊ में रहते थे तो उनके लिए पान बनारस से ही जाता था। लेकिन अब इसकी एक और पहचान हो चुकी है कि बनारस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के निर्वाचन क्षेत्र है। पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र होने के कारण ही सभी विपक्षी दलों की यह चाहत ज्यादा प्रबल है कि किसी तरह मोदी के किले को ढहा दें। इसके लिए बनारस में चुनावी चक्रव्यूह सजाया जा रहा है।

PM पीएम के सामने कहां खड़ा है विपक्ष?

विपक्षी यह साबित करने में लगे हैं कि पीएम मोदी के लिए यह लड़ाई आसान नहीं है, क्योंकि सपा और कांग्रेस एक हो चुके हैं। यह अलग बात है की 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा एकजुट थे लेकिन पीएम मोदी कही ज्यादा अंतर से जीत गए। बीजेपी यह बताने में लगी हुई है कि पीएम मोदी के खिलाफ इस बार विपक्ष की जमानत जप्त हो जाएगी। इस चुनावी जंग में जो भी विपक्षी चेहरा आया तमाम उम्मीदें लेकर आया कि यदि पीएम मोदी को कड़ी टक्कर ही दे दे तो इतिहास बन जाएगा। लेकिन आंकड़े यही बताते हैं कि पीएम मोदी के जीतने का इतिहास बनता जा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें