Lok Sabha Elections Phase 2: शुक्रवार को दूसरे चरण का मतदान होना है। 26 अप्रैल को देश के 13 राज्यों की 89 लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है। दूसरे चरण में असम, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, राजस्थान, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्य शामिल हैं। वोट डालने के लिए मतदाताओं को कुछ डॉक्यूमेंट अपने साथ रखने होंगे। भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता पर्चियां (Voter Slip) जारी करता और वह इन्हें उनके घर तक भेज दिया है। अगर आपको वोटर स्लिप नहीं मिली है तो आप इसे ऑनलाइन निकाल सकते हैं।
