Get App

Lok Sabha Election 2024: PM Modi वाराणसी से लडे़ंगे चुनाव, BJP ने जारी की 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी एक बार फिर वाराणसी की संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी ने आज अगली लोकसभा के लिए जल्द शुरू होने वाले चुनावों के लिए 195 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस में इसका ऐलान किया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 02, 2024 पर 7:21 PM
Lok Sabha Election 2024: PM Modi वाराणसी से लडे़ंगे चुनाव, BJP ने जारी की 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

Lok Sabha Election 2024:  पीएम मोदी एक बार फिर वाराणसी की संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी ने आज अगली लोकसभा के लिए जल्द शुरू होने वाले चुनावों के लिए 195 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस में इसका ऐलान किया। वह लगातार तीसरी बार इस सीट से पर्चा भरेंगे। अमित शाह गुजरात के गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना से ताल ठोंकेगे और विदिशा से शिवराज सिंह चौहान। अमेठी से स्मृति ईरानी और नई दिल्ली सीट से सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को कैंडिडेट बनाया गया है। पिछली बार 2019 में चुनाव आचार संहिता लागू होने के करीब 11 दिन बाद बीजेपी ने 21 मार्च 2019 को 180 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की थी लेकिन इस बार पहली लिस्ट काफी पहले ही आ गई है।

BJP की पहली लिस्ट में 16 राज्यों और 2 यूनियन टेरिटरीज के कैंडिडेट्स घोषित

बीजेपी ने आज 16 राज्यों और 2 यूनियन टेरिटरीज के लिए 195 कैंडिडेट्स के नाम का खुलासा किया है। इसमें 34 कैबिनेट मिनिस्टर्स और राज्य मंत्री शामिल हैं। इसके अलावा दो पूर्व मुख्यमंत्री का भी नाम इसमें शामिल है। बीजेपी की पहली लिस्ट में 28 महिला कैंडिडेंट्स को जगह मिली है और 47 कैंडिडेंट्स की उम्र 50 साल से कम है। इसमें एससी कैटेगरी के 27, एसटी कैटेगरी के 18 और ओबीसी कैटेगरी के 57 कैंडिडेट्स हैं।

किस उम्मीदवार को मिली कहां से टिकट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें