7 मई को तीसरे चरण में होने वाले मतदान के बीच चुनावी लड़ाई बढ़ गई है। इसी कड़ी में गृह मंत्री अमित शाह ने 28 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के एटा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि BJP के खिलाफ राहुल गांधी के आरोप निराधार झूठ हैं। शाह ने एक बार कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा, "राहुल गांधी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ झूठ फैला रहे हैं। उनका दावा है कि अगर भाजपा 400 से ज्यादा सीटें हासिल कर लेती है, तो वे आरक्षण खत्म कर देंगे।"