Loksabha Elections 2024: BJP ने 13 मार्च को कर्नाटक की लोकसभा की 20 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया। इनमें यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार (Yaduveer Krishnadatta Chamaraja Wadiyar) का नाम भी है। वह मैसूर शाही परिवार (Mysore Royal Family) के प्रमुख हैं। भाजपा ने उन्हें मैसूर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। अभी इस सीट से प्रताप सिम्हा सांसद हैं। लेकिन, भाजपा ने उनका टिकट काट दिया है। यदुवीर को टिकट देकर भाजपा ने कर्नाटक में बड़ा दांव खेला है। हालांकि, मैसूर के शाही परिवार का नाता राजनीति से रह चुका है। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।