MP Lok Sabha Chunav Highlights: मध्य प्रदेश में शाम 5 बजे तक 68.01% हुआ मतदान, इंदौर में मतदाताओं को फ्री मिला पोहा-जलेबी
MP Lok Sabha Chunav Phase 4 Voting Live: मध्य प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर सोमवार (13 मई) शाम 5 बजे तक 68.01 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसके साथ ही राज्य में आम चुनाव के चौथे और आखिरी चरण का मतदान समाप्त हो चुका है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शुरुआती मतदाताओं में से थे। चौथे चरण का मतदान 8 निर्वाचन क्षेत्रों के 18,007 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया
MP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: मध्य प्रदेश में आम चुनाव के चौथे और आखिरी चरण का मतदान चल रहा है
MP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Highlights: मध्य प्रदेश में चौथे और आखिरी चरण में आज यानी सोमवार (13 मई) को 8 लोकसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे से जारी मतदान अब समाप्त हो गया है। मध्य प्रदेश की इन लोकसभा सीटों के लिए हाई-वोल्टेज चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच संविधान को लेकर आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिले। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के बीच हुई। इसके लिए 18,007 मतदान केंद्र बनाए गए थे। आम चुनाव के पहले तीन चरणों में एमपी की 29 सीटों में से 21 पर मतदान समाप्त हो चुका है।
यहां देखें लाइव अपडेट्स:-
MP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (06:45) किस जिले में कितना हुआ मतदान?
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, जिन 8 लोकसभा सीट पर मतदान हुआ है उनमें से देवास में 71.53 प्रतिशत, धार में 67.55 प्रतिशत, इंदौर में 56.53 प्रतिशत, खंडवा में 68.21 प्रतिशत, खरगोन में 70.80 प्रतिशत, मंदसौर में 71.76 प्रतिशत, रतलाम में 70.61 प्रतिशत और उज्जैन में 70.44 प्रतिशत मतदान हुआ।
MP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (06:20) मध्य प्रदेश में शाम 5 बजे तक 68.01% हुआ मतदान
मध्य प्रदेश की 8 लोकसभा सीट पर सोमवार (13 मई) को शाम 5 बजे तक औसतन 68.01 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। राज्य में आम चुनाव के चौथे और आखिरी चरण का मतदान सोमवार शाम 6 बजे समाप्त हो गया। बारिश के कारण खंडवा लोकसभा सीट के कुछ इलाकों और कुछ अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में भी मतदान बाधित हुआ। इंदौर में कांग्रेस अपने उम्मीदवार अक्षय कांति बम के नामांकन वापस लेने के बाद दौड़ से बाहर हो गई है।
MP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (05:20) शादी के सवाल पर बोले राहुल गांधी- 'अब जल्दी करनी पड़ेगी'
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रायबरेली लोकसभा सीट से नामांकन करने के बाद सोमवार को जब यहां पहली बार एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे तो उन्हें इस सवाल का सामना करना पड़ा कि वह शादी कब कर रहे हैं। इसके जवाब में राहुल ने कहा कि अब उन्हें जल्द करनी पड़ेगी। रायबरेली संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार राहुल गांधी महराजगंज स्थित 'मेला मैदान' में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान राहुल गांधी ने सभा में अपने संबोधन के समापन के समय अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को बुलाया और उनके कंधे पर हाथ रखते हुए रायबरेली में चुनाव प्रचार के लिए उनकी सराहना की। गांधी ने कहा, "देशभर में मैं दौरा कर रहा हूं और मेरी बहन यहां संभाले हुए है, इसके लिए धन्यवाद।"
इस दौरान प्रियंका गांधी ने सामने की ओर इशारा करते हुए कहा, "पहले उसका जवाब दो।" सामने से यह सवाल आया कि शादी कब कर रहे हैं। इस पर राहुल ने कहा, "अब जल्दी ही करनी पड़ेगी।" रायबरेली में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान है।
MP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (05:05) मतदान के दौरान पीठासीन अधिकारी पर लगे NOTA प्रमोट करने के आरोप
मध्य प्रदेश के इंदौर में एक पीठासीन अधिकारी पर NOTA को प्रमोट करने का आरोप लगा है। रिपोर्ट के मुताबिक, इंदौरान विधानसभा 4 के बूथ नंबर 43 रामकृष्ण बाग पर पीठासीन अधिकारी शबनम खान की तरफ से NOTA पर वोट डालने के लिए वोटर्स को प्रेरित किया जा रहा था। इस दौरान मौके पर पहुंचे विधायक मालिनी गौड़ ने विरोध जताया, जिस पर अधिकारी ने हाथ जोड़कर ऐसी गलती नहीं करने की बात कही है।
MP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (04:45) इंदौर में मतदाताओं को फ्री मिला पोहा-जलेबी
मध्य प्रदेश के इंदौर लोकसभा क्षेत्र में सोमवार को सुबह जल्दी जागकर मतदान करने वाले करीब 3,000 लोगों को एक मशहूर चाट-चौपाटी में पोहा-जलेबी का मुफ्त नाश्ता परोसा गया। इस चाट-चौपाटी के दुकानदारों ने मतदान को बढ़ावा देने के लिए यह लजीज पहल की।
मतदाताओं को चाट-चौपाटी के पांच दुकानों के जरिए मुफ्त नाश्ता परोसा गया। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों और अपने जीवन में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को पोहा-जलेबी के साथ आइसक्रीम भी फ्री में परोसी गई।
MP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (04:25) किस जिले में कितना हुआ मतदान?
मध्य प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर सोमवार (13 मई) दोपहर 3 बजे तक औसतन 59.63 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। राज्य में आज लोकसभा चुनाव के चौथे और आखिरी चरण का मतदान चल रहा है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 3 बजे तक 8 सीटों में से देवास में 63.08 प्रतिशत, धार में 60.18 प्रतिशत, इंदौर में 48.04 प्रतिशत, खंडवा में 59.87 प्रतिशत, खरगोन में 63.84 प्रतिशत, मंदसौर में 61.58 प्रतिशत, रतलाम में 62.68 प्रतिशत और उज्जैन में 60.83 प्रतिशत मतदान हुआ।
MP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (03:58) मध्य प्रदेश में 3 बजे तक 59.63% वोटिंग
मध्य प्रदेश में चौथे और आखिरी चरण में दोपहर 3 बजे तक 8 लोकसभा सीटों पर 59.63 फीसदी मतदान हुआ है। रतलाम, धार, खरगोन, देवास, उज्जैन, मंदसौर, इंदौर और खंडवा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे समाप्त होगा।
Maharashtra Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: (03:23) विपक्ष पाकिस्तान की परमाणु शक्ति से डरा हुआ है: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने उसके नेताओं को कायर बताया जो पाकिस्तान की परमाणु शक्ति से डरे हुए हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) उम्मीदवार के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा, "देश का चुनाव है, ये हिंदुस्तान का भविष्य तय करने का चुनाव है, ये चुनाव देश का नेतृत्व चुनने का चुनाव है। देश, कांग्रेस वाली कमजोर, डरपोक और अस्थिर सरकार बिल्कुल नहीं चाहता।"
MP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (03:00) मध्य प्रदेश में शराब, नशीले पदार्थ, नकदी समेत 296 करोड़ रुपये की वस्तुएं जब्त
लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से मध्य प्रदेश में 296 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की चुनाव संबंधी जब्ती में शराब, ड्रग्स और आभूषण शामिल हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने पत्रकारों को बताया कि जब्ती में 23.04 करोड़ रुपये की नकदी, 46.89 करोड़ रुपये की 32 लाख लीटर शराब, 15.15 करोड़ रुपये की कीमत का 2,492 किलोग्राम सोना और चांदी, 36.64 करोड़ रुपये की अनुमानित कीमत का 30,227 किलोग्राम मादक पदार्थ और 174.72 करोड़ रुपये की अन्य वस्तुएं शामिल हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च को सात चरण के लोकसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लागू हुई थी।
MP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (02:30) किस जिले में कितना हुआ मतदान?
मध्य प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर सोमवार (13 मई) दोपहर 1 बजे तक औसतन 48.52 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। राज्य में आज लोकसभा चुनाव के चौथे और आखिरी चरण का मतदान चल रहा है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 1 बजे तक 8 सीटों में से देवास में 52.11 प्रतिशत, धार में 49.37 प्रतिशत, इंदौर में 38.60 प्रतिशत, खंडवा में 48.15 प्रतिशत, खरगोन में 51.48 प्रतिशत, मंदसौर में 50.39 प्रतिशत, रतलाम में 51.13 प्रतिशत और उज्जैन में 49.71 प्रतिशत मतदान हुआ।
MP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (02:00) मध्य प्रदेश में 1 बजे तक 48.52% वोटिंग
मध्य प्रदेश में चौथे और आखिरी चरण में सुबह 9 बजे तक 8 लोकसभा सीटों पर 14.97 फीसदी मतदान हुआ है। रतलाम, धार, खरगोन, देवास, उज्जैन, मंदसौर, इंदौर और खंडवा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे समाप्त होगा।
MP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (01:48) शाजापुर में दो मतदान केंद्रों पर वोटिंग का बहिष्कार
मध्य प्रदेश के शाजापुर विधानसभा के ग्राम गोपीपुर एवं लोड़ाखेड़ी पोलिंग पर मात्र एक प्रतिशत मतदान हुआ है। दोनों मतदान केंद्रो पर सुबह से सन्नाटा पसरा हुआ नजर आ रहा है। गोपीपुर में कुल 796 वोटर हैं जिनमें से सुबह 9 बजे तक केवल 8 मतदाताओं ने वोट डाला हैं। वहीं लोड़ाखेड़ी मतदान केंद्र पर कुल 506 मतदाताओं में से सिर्फ 1 वोटर ने मताधिकार का प्रयोग किया है। बहिष्कार की सूचना मिलने पर गांव में पहुंची हिस की टीम को ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामवासियों द्वारा खेतों में सिंचाई के पानी एवं गांव के लिए रास्ते की मांग बीते लंबे समय से की जा रही है। कई बार इस संबंध में जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को अवगत भी करवा दिया गया है। इसके बावजूद अभी तक कोई सुनवाई या समाधान ना होने से नाराज ग्रामीणों ने आखिरकार आज मतदान बहिष्कार का निर्णय लेकर वोट नहीं डाला।
MP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (01:15) मतदान के लिए कर्मचारियों को छुट्टी नहीं देने पर ऑफिस सील
चौथे चरण के लिए हो रहे मतदान के लिए कर्मचारियों को छुट्टी नहीं देने पर इंदौर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए एनेक्सी डिजिटल के ऑफिस को सील कर दिया। छुट्टी नहीं देने की शिकायत चुनाव आयोग से की गई थी, जिसके बाद जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। जिस समय यह कार्रवाई की गई, उस दौरान ऑफिस में 20 से अधिक कर्मचारी मौजूद थे।
MP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (12:52) एमपी में बीजेपी का 'महिला वॉर रूम' लॉन्च
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित बीजपी प्रदेश कार्यालय में राज्य प्रमुख अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह और सह-प्रभारी सतीश उपाध्याय सहित अन्य नेताओं ने चौथे चरण के लिए हो मतदान के बीच चुनाव में महिला मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बनाए गए 'महिला वॉर रूम' का अवलोकन किया।
MP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (12:30) किस जिले में कितना हुआ मतदान?
मध्य प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर सोमवार (13 मई) सुबह 11 बजे तक औसतन 32.38 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। राज्य में आज लोकसभा चुनाव के चौथे और आखिरी चरण का मतदान चल रहा है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 11 बजे तक 8 सीटों में से देवास में 35.83 प्रतिशत, धार में 32.62 प्रतिशत, इंदौर में 25.01 प्रतिशत, खंडवा में 31.87 प्रतिशत, खरगोन में 32.52 प्रतिशत, मंदसौर में 34.12 प्रतिशत, रतलाम में 34.04 प्रतिशत और उज्जैन में 34.25 प्रतिशत मतदान हुआ।।
MP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (11:57) एमपी में सुबह 11 बजे तक 32.38% मतदान
मध्य प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर सोमवार (13 मई) सुबह 11 बजे तक औसतन 32.38% प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। राज्य में आम चुनाव के चौथे और आखिरी चरण का मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शुरुआती मतदाताओं में से थे। उन्होंने अपने गृह नगर उज्जैन में अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने मताधिकार का उपयोग किया।
MP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (11:45) इंदौर पर बीजेपी का कांग्रेस पर पलटवार
मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं खजुराहो से पार्टी उम्मीदवार वी.डी शर्मा ने कहा, "कांग्रेस तो लोकतंत्र को कमजोर करना चाहती है। एक राजनीतिक दल नोटा का प्रचार नहीं कर सकता इसलिए दुर्भाग्य है कि कांग्रेस इस तरह की बातें कर रही है... इंदौर के लोग पढ़े-लिखे हैं, जिम्मेदार हैं... वे देश के लोकतंत्र के महापर्व में अपना मत जरूर देंगे।"
MP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (11:40) प्रधानमंत्री मोदी ने तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में टेका मत्था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पटना स्थित तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब में मत्था टेका। प्रधानमंत्री की तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब की यात्रा के मद्देनजर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। तख्त श्री पटना साहिब को तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब के नाम से भी जाना जाता है, जो सिखों के पांच तख्तों में से एक है। गुरु गोविंद सिंह के जन्मस्थान के रूप में इस तख्त का निर्माण 18वीं शताब्दी में महाराजा रणजीत सिंह द्वारा करवाया गया था।
MP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (11:20) शुरुआती मतदाताओं में से थे मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शुरुआती मतदाताओं में से थे। उन्होंने अपने गृह नगर उज्जैन में अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने मताधिकार का उपयोग किया। रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, बीजेपी प्रत्याशी अनीता चौहान और उनके मंत्री पति नागर सिंह चौहान ने मतदान के शुरुआती घंटों में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) अनुपम राजन ने पीटीआई को बताया कि बारिश के कारण खंडवा लोकसभा सीट के कुछ इलाकों और कुछ अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान बाधित हुआ, लेकिन अब मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। अधिकारियों के अनुसार, 8 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे समाप्त होगा। इन क्षेत्रों में कुल 18,007 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
MP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (11:11) कैलाश विजयवर्गीय ने किया मतदान
मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सुगनी देवी कॉलेज, बूथ संख्या 258 पर मतदान किया। मध्य प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर सोमवार को सुबह नौ बजे तक औसतन 14.97 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। राज्य में आम चुनाव के चौथे और आखिरी चरण का मतदान चल रहा है।
MP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (11:09) किस जिले में कितना हुआ मतदान?
मध्य प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर सोमवार (13 मई) सुबह 9 बजे तक औसतन 14.97 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। राज्य में आम चुनाव के चौथे और आखिरी चरण का मतदान चल रहा है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 9 बजे तक 8 सीटों में से देवास में 16.79 प्रतिशत, धार में 15.61 प्रतिशत, इंदौर में 11.48 प्रतिशत, खंडवा में 14.68 प्रतिशत, खरगोन में 15.35 प्रतिशत, मंदसौर में 16.61 प्रतिशत, रतलाम में 13.73 प्रतिशत और उज्जैन में 16.80 प्रतिशत मतदान हुआ।।
MP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (10:40) कांग्रेस ने इंदौर में की 'नोटा' चुनने की अपील
मध्य प्रदेश के इंदौर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम की ऐन मौके पर नाम वापसी को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर सोमवार को तीखा हमला बोला। पटवारी ने कहा कि बीजेपी ने इंदौर में राजनीतिक रूप से अप्राकृतिक कृत्य किया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर 'नोटा' का बटन दबाकर इसके खिलाफ संदेश देना चाहिए।
कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने पार्टी को तगड़ा झटका देते हुए नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 29 अप्रैल को अपना पर्चा वापस ले लिया और वह इसके तुरंत बाद बीजेपी में शामिल हो गए थे। नतीजतन इस सीट के 72 साल के इतिहास में कांग्रेस पहली बार चुनावी दौड़ में नहीं है।
MP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (09:56) मध्य प्रदेश में 9 बजे तक 14.97% वोटिंग
मध्य प्रदेश में चौथे और आखिरी चरण में सुबह 9 बजे तक 8 लोकसभा सीटों पर 14.97 फीसदी मतदान हुआ है। रतलाम, धार, खरगोन, देवास, उज्जैन, मंदसौर, इंदौर और खंडवा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे समाप्त होगा।
MP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (09:40) मध्य प्रदेश में 296 करोड़ रुपये की वस्तुएं जब्त
लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से मध्य प्रदेश में 296 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की चुनाव संबंधी जब्ती में शराब, मादक पदार्थ और आभूषण शामिल हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने पत्रकारों को बताया कि जब्ती में 23.04 करोड़ रुपये की नकदी, 46.89 करोड़ रुपये की 32 लाख लीटर शराब, 15.15 करोड़ रुपये की कीमत का 2,492 किलोग्राम सोना और चांदी, 36.64 करोड़ रुपये की अनुमानित कीमत का 30,227 किलोग्राम मादक पदार्थ और 174.72 करोड़ रुपये की अन्य वस्तुएं शामिल हैं।
MP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (09:14) सीएम मोहन यादव ने किया मतदान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मतदान केंद्र नरुमल गगनदास जेठवानी सिंधी धर्मशाला, फ्री गंज, बूथ नंबर 60 पर जाकर वोट डाला। मतदान के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मैं सबसे अपील करता हूं कि मतदान करें। मध्य प्रदेश का आखिरी चरण का मतदान है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रचंड बहुमत से जीतेगी। मध्य प्रदेश की 29 की 29 सीटें हम जीतेंगे।
MP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (08:50) पीएम मोदी ने की मतदान करने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लोगों से देश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत के लोकतंत्र को मजबूत करना हर किसी का कर्तव्य है। प्रधानमंत्री मोदी ने X पर कहा, "मुझे विश्वास है कि इन सभी सीट पर लोग भारी संख्या में मतदान करेंगे, जिनमें युवा और महिला मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। आइए, अपने कर्तव्य को निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें।"
PM मोदी ने एक अन्य पोस्ट में कहा, "आंध्र प्रदेश के लोगों, विशेषकर पहली बार मतदान करने जा रहे मतदाताओं से विधानसभा चुनाव में बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं। ये चुनाव हमारी लोकतांत्रिक भावना को और मजबूत करेंगे।" उन्होंने ओडिशा के मतदाताओं से कहा, "आपका वोट आपकी आवाज है, इसे जोर से और स्पष्ट रूप से सुना जाना चाहिए।"
MP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (08:07) इन उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर
देवास में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के महेंद्र सिंह सोलंकी का मुकाबला कांग्रेस के राजेंद्र मालवीय से होगा। जबकि उज्जैन निर्वाचन क्षेत्र में BJP के अनिल फिरोजिया और कांग्रेस के महेश परमार के बीच मुकाबला होगा। मंदसौर में BJP का प्रतिनिधित्व करने वाले सुधीर गुप्ता कांग्रेस के दिलीप सिंह गुर्जर के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेंगे। वहीं, रतलाम निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की अनीता नागर सिंह चौहान कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया को चुनौती देंगी।
MP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (07:49) एमपी की 8 सीटों पर मतदान जारी
मध्य प्रदेश में चौथे और आखिरी चरण में आज यानी सोमवार (13 मई) को 8 लोकसभा सीटों के लिए सुबह 7 से मतदान शुरू हो चुका है। मध्य प्रदेश की इन लोकसभा सीटों के लिए हाई-वोल्टेज चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच संविधान को लेकर आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिले।
इन सीटों पर डाले जा रहा हैं वोट
चौथे चरण में मध्य प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि 8 सीटों पर कांग्रेस एवं बीजेपी समेत 74 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। चौथे चरण में प्रदेश की 8 सीटों पर 1.62 करोड़ मतदाता, मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र हैं।
चर्चा में इंदौर
इंदौर में कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय बम ने अंतिम समय में अपना नामांकन वापस ले लिया और भगवा पार्टी में शामिल हो गए। इसके बाद वहां उपरोक्त में से कोई नहीं यानी नोटा का विकल्प अप्रत्याशित रूप से उस समय सुर्खियों में आ गया जब कांग्रेस ने मतदाताओं से नोटा बटन दबाने का आग्रह किया। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के शंकर लालवानी के लिए इस बार एकतरफा मुकाबले का मंच तैयार है। वह पिछली बार इंदौर से लगभग 5.4 लाख वोटों से जीते थे।
BJP के गढ़ हैं ये इलाके
चौथे चरण में राज्य के मालवा-निमाड़ क्षेत्र के 15 जिलों के 64 विधानसभा क्षेत्रों में फैले 8 निर्वाचन क्षेत्रों को बीजेपी का गढ़ माना जाता है। इससे पहले, मध्य प्रदेश की 21 सीटों पर तीन चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को मतदान हुआ था। वोटों की देश भर में एक साथ 4 जून को होगी।
2019 में इन सभी 8 सीटों पर बीजेपी कब्जा जमाने में सफल रही थी। पिछले चुनाव में बीजेपी को 58 प्रतिशत वोट मिले थे, जबकि इन जगहों पर कांग्रेस पार्टी खाता भी नहीं खोल पाई थी। वोट पर्सेंटेज की बात करें तो कांग्रेस को 37 प्रतिशत वोट से संतोष करना पड़ा है।
इन उम्मीदवारों की किस्मत EVM में होगी कैद
देवास में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के महेंद्र सिंह सोलंकी का मुकाबला कांग्रेस के राजेंद्र मालवीय से होगा। जबकि उज्जैन निर्वाचन क्षेत्र में BJP के अनिल फिरोजिया और कांग्रेस के महेश परमार के बीच मुकाबला होगा।
मंदसौर में BJP का प्रतिनिधित्व करने वाले सुधीर गुप्ता कांग्रेस के दिलीप सिंह गुर्जर के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेंगे। वहीं, रतलाम निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की अनीता नागर सिंह चौहान कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया को चुनौती देंगी।
धार के चुनावी परिदृश्य में बीजेपी की सावित्री ठाकुर और कांग्रेस के राधेश्याम मुवेल के बीच मुकाबला होगा। जबकि इंदौर में बीजेपी के शंकर लालवानी का मुकाबला कांग्रेस के अक्षय बम से होगा।
इसके अलावा खरगोन में भाजपा के गजेंद्र पटेल और कांग्रेस के पोरलाल खरते के बीच मुकाबला होगा। अंत में, खंडवा निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी के ज्ञानेश्वर पाटिल का मुकाबला कांग्रेस के नरेंद्र पटेल से होगा।