Deepak Saxena Joins BJP: मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और छिंदवाड़ा (Chhindwara MLA) से चार बार कांग्रेस विधायक दीपक सक्सेना (Ex Congress MLA) और उनके समर्थकों ने शुक्रवार रात को भाजपा का हाथ थाम लिया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav Government) ने सक्सेना का BJP में स्वागत किया। दीपक सक्सेना पूर्व मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath close Aide) के करीबी हैं। 22 मार्च को कांग्रेस छोड़ने वाले सक्सेना ने भाजपा में शामिल होने की वजह भी बताई। कहते हैं कि पार्टी में इसलिए शामिल हुआ क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi), गृह मंत्री अमित शाह, सीएम मोहन यादव और राज्य भाजपा प्रमुख वीडी शर्मा के कामों से बहुत ज्यादा प्रभावित हूं। इससे पहले दीपक सक्सेना के बेटे अजय सक्सेना भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।