Kamal Nath के करीबी और पूर्व कांग्रेस मंत्री दीपक सक्सेना ने छोड़ा पार्टी का साथ, थामा BJP का हाथ

Deepak Saxena Joins BJP: छिंदवाड़ा से चार बार विधायक रहे कमलनाथ के बेहद खास दीपक सक्सेना ने कांग्रेस को अंगूठा दिखा दिया है। दीपक सक्सेना ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में भाजपा का हाथ थाम लिया। बेटे अजय के बाद अब दीपक ने ये कड़ा फैसला लिया है।

अपडेटेड Apr 06, 2024 पर 12:00 PM
Story continues below Advertisement
कमलनाथ के हनुमान दीपक सक्सेना ने उनकी पार्टी का दामन छोड़ दिया है और कमल को अपनाया है

Deepak Saxena Joins BJP: मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और छिंदवाड़ा (Chhindwara MLA) से चार बार कांग्रेस विधायक दीपक सक्सेना (Ex Congress MLA) और उनके समर्थकों ने शुक्रवार रात को भाजपा का हाथ थाम लिया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav Government) ने सक्सेना का BJP में स्वागत किया। दीपक सक्सेना पूर्व मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath close Aide) के करीबी हैं। 22 मार्च को कांग्रेस छोड़ने वाले सक्सेना ने भाजपा में शामिल होने की वजह भी बताई। कहते हैं कि पार्टी में इसलिए शामिल हुआ क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi), गृह मंत्री अमित शाह, सीएम मोहन यादव और राज्य भाजपा प्रमुख वीडी शर्मा के कामों से बहुत ज्यादा प्रभावित हूं। इससे पहले दीपक सक्सेना के बेटे अजय सक्सेना भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।

दीपक सक्सेना के बेटे के कांग्रेस पर गंभीर आरोप

दीपक सक्सेना के बेटे अजय सक्सेना के मुताबिक, "कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा से मौजूदा सांसद नकुलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस लक्ष्यहीन हो गई है। मेरे पिता को हाशिये पर रखा जा रहा था और पिछले छह सालों से छिंदवाड़ा में कार्यकर्ताओं की भी अनदेखी की जा रही थी। यही वजह है कि मेरे पिता ने कांग्रेस से अलग होने का फैसला लिया।"


मध्य प्रदेश में तेजी से बिखर रही है कांग्रेस

2018 में जब कमल नाथ सीएम बने तो दीपक सक्सेना ने अपनी विधानसभा सीट छोड़ दी थी ताकि वह विधायक बन सकें। 29 मार्च को कमलनाथ के सबसे करीबा और अमरवाड़ा विधायक कमलेश प्रताप शाह भाजपा में शामिल हो गए। शाह लगातार तीन बार अमरवाड़ा सीट से जीत चुके हैं। नवंबर 2023 के एमपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने छिंदवाड़ा जिले की सभी सात विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की थी। भाजपा छिंदवाड़ा पर कब्जा करने की पूरी कोशिश में जुटी हुई है। 2019 के लोकसभा चुनावों में मध्य प्रदेश में कांग्रेस द्वारा जीती गई एकमात्र सीट थी। कांग्रेस से दोबारा नामांकन करने वाले नकुलनाथ का मुकाबला बीजेपी के विवेक साहू से होगा।

मध्य प्रदेश: कमलनाथ कहीं नहीं जा रहे, नकुल नाथ भी कांग्रेस के टिकट पर ही लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, वरिष्ठ नेता सज्जन वर्मा का दावा

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 06, 2024 11:57 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।