Get App

MP Lok Sabha Elections Date 2024: मध्य प्रदेश में चार चरण में होंगे लोकसभा चुनाव, जानें कब किस सीट पर होगी वोटिंग

MP Lok Sabha Elections Date 2024: मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए चार चरण में मतदान होगा। चुनाव आयोग ने देशभर में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है, जानें मध्य प्रदेश में आपकी लोकसभा सीट पर कब होगी वोटिंग

Shubham Sharmaअपडेटेड Mar 16, 2024 पर 5:36 PM
MP Lok Sabha Elections Date 2024: मध्य प्रदेश में चार चरण में होंगे लोकसभा चुनाव, जानें कब किस सीट पर होगी वोटिंग
Madhya Pradesh Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए चार चरण में मतदान होगा

Madhya Pradesh Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश, जहां पिछले साल के आखिर में विधानसभा चुनाव हुए, अब राज्य लोकसभा चुनाव के लिए भी तैयार है। राज्य में चार चरणों में वोटिंग होगी। चुनाव आयोग ने देशभर में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। आम चुनाव की शुरुआत 19 अप्रैल से होगी और 4 जून 2024 को नतीजों के साथ खत्म हो जाएंगे। 'भारत का दिल' कहे जाने वाला मध्य प्रदेश हिंदी बेल्ट के सबसे महत्तवपूर्ण राज्यों में से एक है। राज्य में लोकसभा सीट की 29 सीट हैं, जिससे राजनीतिक दलों के लिए मध्य प्रदेश की लड़ाई भी काफी अहम हो जाती है।

29 लोकसभा क्षेत्र होने से सीटों की संख्या के मामले में मध्य प्रदेश छठा सबसे बड़ा राज्य है। इन 29 सीटों में से 10 सीटें SC और SC उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं, जबकि 19 अनारक्षित हैं। वहीं अगर पिछले चुनाव की बात करें, तो 2019 में BJP ने 29 में से 28 सीटें जीतकर भारी जीत दर्ज की, और पिछले साल के राज्य विधानसभा चुनावों में बड़ी जीत के साथ, बीजेपी एक बार फिर राज्य को अपने पक्ष में करने की उम्मीद कर रही होगी।

चरण लोकसभा सीट मतदान की तारीख
पहला चरण सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा 19 अप्रैल 2024
दूसरा चरण टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल 26 अप्रैल 2024
तीसरा चरण मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ 07 मई 2024
चौथा चरण देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा 13 मई 2024

मध्य प्रदेश का चुनावी माहौल ज्यादातर राष्ट्रीय मुद्दों से तय होता है। इसी करण से यहां चुनाव और भी ज्यादा प्रतिस्पर्धा वाला हो जाता है। क्योंकि सभी पार्टियां ये साबित में जुट जाती हैं कि उनकी तरफ से उठाए गए मुद्दों को मध्य प्रदेश की जनता का समर्थन हासिल है।

2019 लोकसभा चुनाव का क्या था शेड्यूल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें