Maharashtra Lok Sabha Election 2024: केंद्र में 10 साल से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार (18 अप्रैल) को एक और लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में सिर्फ एक उम्मीदवार के नाम हैं। भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane Contest From Ratnagiri Sindhudurg) को महाराष्ट्र के रत्नागिरी सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। पहले रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना नेता भी दावेदारी कर रहे थे। लेकिन अब ये रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट शेयरिंग में बीजेपी के खाते में आ गई है। महाविकास आघाड़ी से विनायक राउत (UBT) सिंधुदुर्ग से नामांकन फाइल कर चुके हैं।
