Maharashtra Chunav 2024 Highlights: महाराष्ट्र में शाम 5 बजे तक 52.49% मतदान, नंदुरबार में सबसे अधिक तो शिरूर में सबसे कम वोटिंग
Maharashtra Lok Sabha Chunav Phase 4 Voting Live: महाराष्ट्र की 48 में से 11 लोकसभा सीट के लिए सोमवार सुबह 7 बजे से भारी सुरक्षाबलों की निगरानी में जारी मतदान अब समाप्त हो चुका है। शाम 5 बजे तक कुल 52.49 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला। इस चरण में 1.18 करोड़ से अधिक पुरुष, 1.09 करोड़ से अधिक महिलाएं और 1272 ट्रांसजेंडर ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। जिन संसदीय क्षेत्रों में वोट डाले गए उनमें नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, बीड, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर और शिरडी शामिल हैं
Maharashtra Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: इस चरण में बीजेपी नेता पंकजा मुंडे और अभिनेता से नेता बने अमोल कोल्हे जैसे प्रमुख उम्मीदवार हैं
Maharashtra Lok Sabha Election Phase 4 Voting Highlights: आम चुनाव 2024 के चौथे चरण में आज यानी सोमवार (13 मई) को महाराष्ट्र से 11 लोकसभा सीटों पर मतदान समाप्त हो गया है। चौथे चरण में कुल 298 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 2.28 करोड़ वोटर करेंगे। इस चरण में 1.18 करोड़ से अधिक पुरुष, 1.09 करोड़ से अधिक महिलाएं और 1272 ट्रांसजेंडर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस चरण में केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे, बीजेपी नेता पंकजा मुंडे और अभिनेता से नेता बने अमोल कोल्हे जैसे प्रमुख उम्मीदवार हैं।
यहां देखें लाइव अपडेट्स:-
Maharashtra Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (06:57) महाराष्ट्र में शाम 5 बजे तक 52.49% मतदान
महाराष्ट्र की 48 में से 11 लोकसभा सीट के लिए सोमवार सुबह 7 बजे से भारी सुरक्षाबलों की निगरानी में मतदान समाप्त हो गया है। शाम 5 बजे तक कुल 52.49 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके हैं। एक अधिकारी ने बताया कि नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी और बीड लोकसभा क्षेत्रों में मतदान शाम 6 बजे समाप्त हो गया। इस चरण में केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे, भारतीय जनता पार्टी की नेता पंकजा मुंडे और अभिनेता से नेता बने अमोल कोल्हे प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं।
Maharashtra Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (05:35)' मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है'
महाराष्ट्र के पालघर में एक चुनावी जनसभा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "ये चुनाव... मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। ये चुनाव... देश के विकास को तीन गुना गति से आगे बढ़ाने का चुनाव है। ये चुनाव... भारत को दुनिया में तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनाने का चुनाव है। ये चुनाव... देश में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का चुनाव है...इंडी अलायंस का एक ही काम है सुबह शाम मोदी जी को गाली देना। लेकिन इंडी अलायंस का नेता कौन है इनको पता नहीं।"
Maharashtra Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: (05:20) शादी के सवाल पर बोले राहुल गांधी- 'अब जल्दी करनी पड़ेगी'
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रायबरेली लोकसभा सीट से नामांकन करने के बाद सोमवार को जब यहां पहली बार एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे तो उन्हें इस सवाल का सामना करना पड़ा कि वह शादी कब कर रहे हैं। इसके जवाब में राहुल ने कहा कि अब उन्हें जल्द करनी पड़ेगी। रायबरेली संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार राहुल गांधी महराजगंज स्थित 'मेला मैदान' में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान राहुल गांधी ने सभा में अपने संबोधन के समापन के समय अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को बुलाया और उनके कंधे पर हाथ रखते हुए रायबरेली में चुनाव प्रचार के लिए उनकी सराहना की। गांधी ने कहा, "देशभर में मैं दौरा कर रहा हूं और मेरी बहन यहां संभाले हुए है, इसके लिए धन्यवाद।"
इस दौरान प्रियंका गांधी ने सामने की ओर इशारा करते हुए कहा, "पहले उसका जवाब दो।" सामने से यह सवाल आया कि शादी कब कर रहे हैं। इस पर राहुल ने कहा, "अब जल्दी ही करनी पड़ेगी।" रायबरेली में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान है।
Maharashtra Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: (04.58) शरद पवार गुट का आरोप- बारामती की EVM मशीनें जहां रखी गईं, वहां का CCTV 45 मिनट तक बंद रहा
महाराष्ट्र के चर्चित लोकसभा सीट बारामती लोकसभा क्षेत्र की EVM मशीनें पुणे के कोरेगांव पार्क इलाके के सरकारी गोदाम में रखी गई हैं। शरद चंद्र पवार की अगुवाई वाली NCP ने आरोप लगाया है कि यहां लगा CCTV कैमरा 45 मिनट तक बंद था। हालांकि, चुनाव अधिकारियों ने दावा किया है कि सीसीटीवी कैमरे बंद नहीं थे। बल्कि चुनाव अधिकारियों ने बताया कि जो केवल सीसीटीवी कैमरों की फुटेज दिखाती है वह स्क्रीन कुछ समय के लिए बंद कर दी गई थी।
Maharashtra Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: (04.20) महाराष्ट्र के किस जिले में कितना हुआ मतदान?
जलगांव- 42.15 फीसदी
जालना- 47.51%
नंदुरबार- 49.91%
शिरूर- 36.43%
अहमदनगर- 41.35%
औरंगाबाद- 43.76%
बीड- 46.49%
मावल- 36.54%
पुणे- 35.61%
रावेर- 45.26%
शिरडी- 44.87%
Maharashtra Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: (04:00) महाराष्ट्र में दोपहर 3 बजे तक 42.35% मतदान
महाराष्ट्र की 48 में से 11 लोकसभा सीट के लिए सोमवार सुबह 7 बजे से भारी सुरक्षाबलों की निगरानी में मतदान जारी है। दोपहर 3 बजे तक कुल 42.35 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके हैं। एक अधिकारी ने बताया कि नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी और बीड लोकसभा क्षेत्रों में मतदान शाम 6 बजे समाप्त होगा। इस चरण में केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे, भारतीय जनता पार्टी की नेता पंकजा मुंडे और अभिनेता से नेता बने अमोल कोल्हे प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं।
Maharashtra Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: (03:25) अभिनेता सुबोध भावे ने मतदान के बाद शेयर की तस्वीर
अभिनेता सुबोध भावे ने अपने लोकतांत्रिक मताधिकार का प्रयोग किया और इंस्टाग्राम पर अपने परिवार की एक तस्वीर पोस्ट की। महाराष्ट्र की 48 में से 11 लोकसभा सीट के लिए सोमवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। दोपहर 1 बजे तक कुल 30.85 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके हैं। वहीं, पुणे में शाम 4 बजे तक 26.48% वोटिंग हुई है।
Maharashtra Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: (03:00) विपक्ष पाकिस्तान की परमाणु शक्ति से डरा हुआ है: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने उसके नेताओं को कायर बताया जो पाकिस्तान की परमाणु शक्ति से डरे हुए हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) उम्मीदवार के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा, "देश का चुनाव है, ये हिंदुस्तान का भविष्य तय करने का चुनाव है, ये चुनाव देश का नेतृत्व चुनने का चुनाव है। देश, कांग्रेस वाली कमजोर, डरपोक और अस्थिर सरकार बिल्कुल नहीं चाहता।"
Maharashtra Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: (03:00) महाराष्ट्र में दोपहर 1 बजे तक 30.85% मतदान
महाराष्ट्र की 48 में से 11 लोकसभा सीट के लिए सोमवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। दोपहर 1 बजे तक कुल 30.85 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके हैं। एक अधिकारी ने बताया कि नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी और बीड लोकसभा क्षेत्रों में मतदान शाम 6 बजे समाप्त होगा। इस चरण में केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे, भारतीय जनता पार्टी की नेता पंकजा मुंडे और अभिनेता से नेता बने अमोल कोल्हे प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं।
Maharashtra Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: (02.48) महाराष्ट्र के किस जिले में कितना हुआ मतदान?
जलगांव- 31.70 फीसदी
जालना- 34.42%
नंदुरबार- 37.33%
शिरूर- 26.62%
अहमदनगर- 29.45%
औरंगाबाद- 32.37%
बीड- 33.65%
मावल- 27.14%
पुणे- 26.48%
रावेर- 32.02%
शिरडी- 30.49%
Maharashtra Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: (02.20) आज महाराष्ट्र में 2 करोड़ से अधिक मतदाता डाल रहे हैं वोट
महाराष्ट्र में चौथे फेज के लिए 11 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी। इसमें उत्तर महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और पश्चिम महाराष्ट्र की प्रमुख सीटें हैं। चौथे चरण में कुल 298 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 2.28 करोड़ वोटर करेंगे। इस चरण में 1.18 करोड़ से अधिक पुरुष, 1.09 करोड़ से अधिक महिलाएं और 1272 ट्रांसजेंडर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं।
Maharashtra Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: (01.42) बीड में पत्रकार की मौत
महाराष्ट्र के बीड में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए जारी मतदान को कवर करने के लिए मुंबई से अंबाजोगाई शहर आए एक हिंदी न्यूज चैनल के वीडियो पत्रकार का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। मृतक पत्रकार का नाम वैभव कलगुटकर है। वह 'आज तक' न्यूज चैनल में कार्यरत थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और 2 बेटियां हैं।
Maharashtra Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: (01.22) शिवसेना (UBT) के उम्मीदवार चंद्रकांत खैरे ने किया मतदान
महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में मतदान करने के बाद औरंगाबाद लोकसभा सीट से शिवसेना (UBT) के उम्मीदवार चंद्रकांत खैरे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वोटिंग पर्सेंटेज ठीक है और बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि लोग धीरे-धीरे वोट देने आ रहे हैं।
Maharashtra Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: (12.54) पंकजा मुंडे ने किया मतदान, बोलीं- आज महत्वपूर्ण दिन
बीड लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार पंकजा मुंडे ने सोमवार को वोट डालने के बाद पत्रकारों से कहा कि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। मैं लोगों से अपील करना चाहती हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें। बीजेपी नेता ने कहा कि मुझे अपने पिता गोपीनाथ मुंडे की याद आती है लेकिन पिछले कुछ वर्षों से मुझे लगता है कि उनकी ऊर्जा मेरे साथ है। उन्होंने कहा कि वह मुझे आशीर्वाद दे रहे हैं। मराठा आरक्षण एक महत्वपूर्ण मुद्दा था, लेकिन लोग सब कुछ समझ गए हैं और वे समझदारी से मतदान करेंगे।
Maharashtra Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: (12.32) किस जिले में कितना हुआ मतदान?
महाराष्ट्र की 48 में से 11 लोकसभा सीट के लिए सोमवार को मतदान जारी है। सुबह 11 बजे तक कुल 17.51 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, जलगांव में 16.89 फीसदी, जालना में 21.35 फीसदी, नंदुरबार में 22.12 प्रतिशत, शिरूर में 14.51 प्रतिशत, अहमदनगर में 14.74 फीसदी, औरंगाबाद में 19.53 फीसदी, बीड में 16.22 फीसदी, मावल में 17.87 फीसदी, पुणे में 16.16 फीसदी, रावेर में 19.03 फीसदी और शिरडी में 18.91 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
Maharashtra Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: (12:10) महाराष्ट्र में सुबह 11 बजे तक 17.51% मतदान
महाराष्ट्र की 48 में से 11 लोकसभा सीट के लिए सोमवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। सुबह 11 बजे तक कुल 17.51 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके हैं। एक अधिकारी ने बताया कि नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी और बीड लोकसभा क्षेत्रों में मतदान शाम 6 बजे समाप्त होगा। इस चरण में केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे, भारतीय जनता पार्टी की नेता पंकजा मुंडे और अभिनेता से नेता बने अमोल कोल्हे प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं।
Maharashtra Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: (11:40) प्रधानमंत्री मोदी ने तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में टेका मत्था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पटना स्थित तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब में मत्था टेका। प्रधानमंत्री की तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब की यात्रा के मद्देनजर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। तख्त श्री पटना साहिब को तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब के नाम से भी जाना जाता है, जो सिखों के पांच तख्तों में से एक है। गुरु गोविंद सिंह के जन्मस्थान के रूप में इस तख्त का निर्माण 18वीं शताब्दी में महाराजा रणजीत सिंह द्वारा करवाया गया था।
सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह का जन्म 1666 में पटना में हुआ था। उन्होंने आनंदपुर साहिब जाने से पहले अपने प्रारंभिक वर्ष यहीं बिताए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने सिर पर पगड़ी बांधकर श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब का दौरा किया। उन्होंने एक दिन पहले पटना में रोड शो किया था। मोदी बिहार में कहीं भी रोड शो करने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं।
Maharashtra Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: (11:30) इम्तियाज जलील ने लोगों से की वोट डालने की अपील
औरंगाबाद लोकसभा सीट से AIMIM उम्मीदवार इम्तियाज जलील ने वोट डालने के बाद लोगों से मतदान करने की अपील की। जलील ने कहा, "लोकतंत्र को मजबूत रखने के लिए सरकारें बदलती रहनी चाहिए। लोकतंत्र में मजबूत विपक्ष आवश्यक है, अगर एक ही सरकार बार-बार आती रही तो वह जनता को हल्के में लेने लगती है। अगर सरकार बदलती है तो विपक्ष चुस्त रहता है और जनता के हित में काम करता है।"
Maharashtra Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: (11:17) इम्तियाज जलील ने डाला वोट
औरंगाबाद से AIMIM उम्मीदवार इम्तियाज जलील ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। शिवसेना (UBT) ने चंद्रकांत खैरे को जबकि शिवसेना ने औरंगाबाद से संदीपन भुमारे को मैदान में उतारा है।
Maharashtra Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: (10.45) किस जिले में कितना हुआ मतदान?
महाराष्ट्र की 48 में से 11 लोकसभा सीट के लिए सोमवार को मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक कुल 6.45 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, जलगांव में 6.14 फीसदी, जालना में 6.88 फीसदी, नंदुरबार में 8.43 प्रतिशत, शिरूर में 4.94 प्रतिशत, अहमदनगर में 5.13 फीसदी, औरंगाबाद में 7.52 फीसदी, बीड में 6.72 फीसदी, मावल में 5.38 फीसदी, पुणे में 6.61 फीसदी, रावेर में 7.14 फीसदी और शिरडी में 6.83 प्रतिशत मददान दर्ज किया गया है।
Maharashtra Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: (10.15) पूर्व वायु सेना प्रमुख की पत्नी नहीं डाल पाईं वोट
पूर्व वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल प्रदीप वसंत नाइक ने सोमवार को मतदान के दौरान वोटर लिस्ट में अपनी पत्नी मधुबाला का नाम नहीं होने पर निराशा जताई। एयर चीफ मार्शल नाइक अपनी पत्नी और बेटे विनीत के साथ सोमवार सुबह शहर के सैपलिंग स्कूल बानेर रोड स्थित मतदेय स्थल संख्या-26 पर वोट डालने पहुंचे थे।
उन्होंने पीटीआई से बातचीत में दावा किया, "मैंने और मेरे बेटे ने तो वोट डाल दिया लेकिन मेरी 72 वर्षीय पत्नी का नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया। जब हमने वहां मौजूद अधिकारी के संज्ञान में यह बात लाई तो उन्होंने कहा कि वह कोई मदद नहीं कर सकते।"
Maharashtra Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: (10.00) महाराष्ट्र में सुबह 9 बजे तक 6.45% मतदान
आम चुनाव 2024 के चौथे चरण में आज महाराष्ट्र से 11 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, सोमवार सुबह 9 बजे तक 6.45 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी और बीड लोकसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ, जो शाम 6 बजे समाप्त होगा।
Maharashtra Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: (09.33) पंकजा मुंडे ने मतदान से पहले की पूजा-अर्चना
बीजेपी नेता और बीड लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार पंकजा मुंडे ने मतदान करने से पहले पूजा-अर्चना की। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में महाराष्ट्र की 48 में से 11 लोकसभा सीटों पर मतदान सोमवार सुबह 7 बजे शुरू हो गया। एक अधिकारी ने बताया कि नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी और बीड लोकसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ, जो शाम 6 बजे समाप्त होगा।
Maharashtra Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: (09.29) रावेर सीट पर 24 उम्मीदवार मैदान में, किसके बीच है मुख्य मुकाबला
रावेर सीट के लिए कुल 24 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। साल 2014 से लगातार दो बार जीत दर्ज कर चुकी रक्षा खडसे इस बार भारतीय जनता पार्टी की तरफ से उम्मीदवार हैं। रक्षा खडसे बीजेपी नेता एकनाथ खडसे की बहू हैं। शरद पवार की अगुवाई वाली NCP से श्रीराम पाटिल के बीच मुख्य मुकाबला है।
Maharashtra Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: (08.59) पुणे में मुरलीधर मोहोल ने की पूजा-अर्चना
चौथे चरण का मतदान शुरू होते ही पुणे से बीजेपी उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल के आवास पर प्रार्थना और आरती की गई। यहां उनका मुकाबला I.N.D.I.A. गठबंधन के उम्मीदवार रवींद्र धनगेकर से है।
Maharashtra Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: (08.51) पीएम मोदी ने की मतदान करने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लोगों से देश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत के लोकतंत्र को मजबूत करना हर किसी का कर्तव्य है। प्रधानमंत्री मोदी ने X पर कहा, "मुझे विश्वास है कि इन सभी सीट पर लोग भारी संख्या में मतदान करेंगे, जिनमें युवा और महिला मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। आइए, अपने कर्तव्य को निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें।"
PM मोदी ने एक अन्य पोस्ट में कहा, "आंध्र प्रदेश के लोगों, विशेषकर पहली बार मतदान करने जा रहे मतदाताओं से विधानसभा चुनाव में बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं। ये चुनाव हमारी लोकतांत्रिक भावना को और मजबूत करेंगे।" उन्होंने ओडिशा के मतदाताओं से कहा, "आपका वोट आपकी आवाज है, इसे जोर से और स्पष्ट रूप से सुना जाना चाहिए।"
Maharashtra Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: (08.31) केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने डाला वोट
केंद्रीय मंत्री एवं जालना से भाजपा उम्मीदवार रावसाहेब दानवे ने जालना के भोकरदन में मतदान केंद्र संख्या 185 पर मतदान किया। वोट डालने के बाद दानवे ने कहा, "मुझे (अपनी जीत पर) 100% भरोसा है, मैं यह पहला चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। मैं 8 बार चुनाव लड़ चुका हूं और जीता हूं, पिछले चुनाव में मैंने साढ़े 3 लाख वोटों से जीत हासिल की थी, इस बार मैं 4 लाख वोटों से जीतूंगा।"
Maharashtra Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: (08.15) नंदुरबार सीट पर किसके बीच लड़ाई?
महाराष्ट्र की नंदुरबार सीट पर कुल 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। साल 2014 से लगातार 2 बार जीत दर्ज कर चुकी डॉ. हिना गावित बीजेपी से उम्मीदवार हैं। वहीं कांग्रेस से गोवल पाडवी मैदान में हैं। वंचित बहुजन आघाडी से हेमंत कोली भी चुनाव लड़ रहे हैं।
Maharashtra Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates:महाराष्ट्र में 11 सीटों पर वोटिंग जारी, मैदान में हैं कई दिग्गज (7.45 AM)
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में महाराष्ट्र की 11 सीटों पर वोटिंग जारी है। इसमें केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे, भाजपा नेता पंकजा मुंडे और अभिनेता से नेता बने अमोल कोल्हे दिग्गज उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल हैं। चौथे चरण में 2.28 करोड़ से अधिक मतदाता हैं और 298 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
इन सीटों पर डाले जा रहे हैं वोट
जिन संसदीय क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं उनमें नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, बीड, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर और शिरडी शामिल हैं। वोटिंग के लिए चुनाव आयोग (ECI) ने कुल 23,284 पोलिंग बूथ बनाए हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, इनमें से 114 बूथ संवेदनशील हैं।
महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच है मुकाबला
भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री दानवे को जालना निर्वाचन क्षेत्र से और सुजय विखे पाटिल को अहमदनगर से फिर से उम्मीदवार बनाया है। जबकि पूर्व राज्य मंत्री पंकजा मुंडे को बीड से मैदान में उतारा है। सभी सीटों पर नजर डालें तो महायुति और महाविकास अघाड़ी (MVA) के बीच सीधी लड़ाई है। विपक्ष बहुजन अगाढ़ी (BEE) ने भी इन दोनों में चुनौती खड़ी की है। पश्चिमी महाराष्ट्र क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 5 सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है।
ये हैं प्रमुख चर्चित प्रत्याशी
पुणे में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पूर्व मेयर मुरलीधर मोहोल को मैदान में उतार दिया, जबकि कांग्रेस ने इस सीट से विश्वनाथ धांगेकर को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, अहमदनगर में मौजूदा सांसद डॉ. सुजय राधाकृष्ण विखे-पाटिल और NCP-शरद पवार ग्रुप के संजोग वाघेरे के बीच सीधी टक्कर है। शिरडी में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है।
यहां एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के नेता एवं मौजूदा सांसद सदाशिव लोखंडे, पूर्व सांसद एवं शिवसेना (UBT) के उम्मीदवार भाऊजाबा वाक्चौरे और बहुजन अघाड़ी के उम्मीदवार उत्कर्ष रूपावते के बीच टक्कर है।
शिरूर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP-शरद पवार ग्रुप) के अमोल कोल्हे का मुकाबला NCP-अजीत पवार ग्रुप के पूर्व समाजवादी शिवाजीराव अधलराव-पाटिल से है। पुणे जिले में बारामती के बाद शिरूर अजित पवार के लिए एक और प्रतिष्ठा की लड़ाई है।
इसके अलावा मावलसोम सीट पर मुकाबला दो शिवसैनिकों के बीच मुकाबला है। शिवसेना के मौजूदा सांसद श्रीरेंज बार्ने के खिलाफ शिवसेना (उद्धव बाबासाहेब ठाकरे) (यूबीटी) के संजोग वाघेरे ताल ठोक रहे हैं।
बीड में बीजेपी ने मौजूदा सांसद और उनकी छोटी बहन प्रीतम मुंडे के बजाय पूर्व राज्य मंत्री पंकजा मुंडे को मैदान में उतारा है। पंकजा के मुख्य प्रतिद्वंद्वी NCP (शरद पवार) के बजरंग सोनावणे हैं।