Get App

विदेश मंत्रालय ने JDS सांसद प्रज्वल को भेजा कारण बताओ नोटिस, पूछा- क्यों न आपका राजनयिक पासपोर्ट रद्द कर दिया जाए

Karnataka Sexual assault case: पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल पर यौन शोषण का आरोप है और हासन के सांसद अपने निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने के एक दिन बाद 27 अप्रैल को भारत से बाहर चले गए थे

MoneyControl Newsअपडेटेड May 24, 2024 पर 8:24 PM
विदेश मंत्रालय ने JDS सांसद प्रज्वल को भेजा कारण बताओ नोटिस, पूछा- क्यों न आपका राजनयिक पासपोर्ट रद्द कर दिया जाए
Karnataka Sex Scandal: विदेश मंत्रालय ने JDS सांसद प्रज्वल को भेजा कारण बताओ नोटिस

विदेश मंत्रालय (MEA) ने JD(S) के निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना को कारण बताओ नोटिस भेजकर पूछा है कि उनके खिलाफ यौन शोषण के आरोपों के मद्देनजर उनका राजनयिक पासपोर्ट क्यों न रद्द कर दिया जाये। कर्नाटक सरकार ने प्रज्वल रेवन्ना का पासपोर्ट रद्द करने का अनुरोध किया है। न्यूज एजेंसी PTI ने आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को कहा था कि विदेश मंत्रालय प्रज्वल का राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने संबंधी कर्नाटक सरकार के अनुरोध पर कार्यवाही कर रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि वह फिलहाल जर्मनी में हैं।

सूत्रों ने कहा कि प्रज्वल का पासपोर्ट रद्द करने के लिए शुरू की गई प्रक्रिया के तहत उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया गया है। पता चला है कि कारण बताओ नोटिस ईमेल के जरिए भेजा गया है।

पासपोर्ट को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू

पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल पर यौन शोषण का आरोप है और हासन के सांसद अपने निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने के एक दिन बाद 27 अप्रैल को भारत से बाहर चले गए थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें