पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के रतलाम से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया ने गुरुवार को एक ऐसा दावा कर दिया, जिसके बाद बवाल मच गया। उन्होंने कहा कि दो पत्नियों वाले पुरुषों को उनकी पार्टी की महालक्ष्मी योजना के तहत 2 लाख रुपए मिलेंगे। कांग्रेस ने इस योजना के तहत गरीब महिलाओं को सालाना 1 लाख रुपए देने का वादा किया है। इस बयान पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उसने 73 साल के भूरिया के खिलाफ भारत के चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की। भूरिया पिछली कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार में आदिवासी मामलों के केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं।