MP Loksabha Election: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बालाघाट लोकसभा सीट पर राजनीतिक लड़ाई मुंजारे परिवार के घर तक पहुंच गई है, जहां कांग्रेस विधायक पत्नी को उनके BSP उम्मीदवार पति ने 19 अप्रैल को मतदान के दिन तक अलग रहने को कहा है। बालाघाट की विधायक अनुभा मुंजारे (Anubha Munjare) ने PTI को बताया कि उनके पति कंकर मुंजारे (Kankar Munjare) ने विचारधाराओं में अंतर के कारण उन्हें अलग रहने के लिए कहा है। वहीं कंकर ने कहा कि अगर वे एक छत के नीचे रहेंगे, तो लोगों को लगेगा कि आपस में कुछ ‘मैच फिक्सिंग’ है।