Mumbai Lok Sabha Polls 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के 5वें चरण के तहत 20 मई को वोटिंग हो रही है। इस दौरान महाराष्ट्र की 13 लोकसभा सीटों पर भी मतदान हो रहा है। इनमें मुंबई की 6 सीट भी शामिल हैं। कई सेलिब्रिटी सुबह ही मतदान कर चुके हैं, जिनमें अनुभवी बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल भी शामिल हैं। उन्होंने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालकर अपने लोकतांत्रिक कर्तव्य का पालन किया।