राहुल गांधी के एक बयान के बाद OBC और SC-ST के वेलफेयर को लेकर बहस शुरू हो गई है। कांग्रेस की सरकार करीब 5 दशक तक रही है और सवाल भी राहुल गांधी ही कर रहे हैं। राहुल गांधी जिस क्रांति की बात कर रहे हैं वो देश के लिए कितनी भारी पड़ेगी ये समझा रहे हैं मनीकंट्रोल के मैनेजिंग एडिटर नलिन मेहता और नेटवर्क18 के ग्रुप एडिटर- कन्वर्जेंस ब्रजेश कुमार सिंह। पेश है उनकी बातचीत के अहम अंश।