Get App

भारत के गरीबों का भला Revolution से होगा या Development से?

पिछले 10 साल में आखिर OBC और SC-ST के मोर्चे पर हुआ क्या है? देश ने कितनी छलांग लगाई। ये कुछ आंकड़ें जो कि डेटा क्रंचिंग में डॉक्टर साहब को महारत हासिल है जो आपके सामने रखे तो इसलिए जब वोट करिए सोच समझकर कीजिए। तथ्यों को ध्यान में रखिए सिर्फ हल्ले-गुल्ले को नहीं।

MoneyControl Newsअपडेटेड May 07, 2024 पर 7:52 PM
भारत के गरीबों का भला Revolution से होगा या Development से?
OBC और SC-ST की बढ़ती भागदारी क्यों नहीं देख पा रहे हैं राहुल गांधी

राहुल गांधी के एक बयान के बाद OBC और SC-ST के वेलफेयर को लेकर बहस शुरू हो गई है। कांग्रेस की सरकार करीब 5 दशक तक रही है और सवाल भी राहुल गांधी ही कर रहे हैं। राहुल गांधी जिस क्रांति की बात कर रहे हैं वो देश के लिए कितनी भारी पड़ेगी ये समझा रहे हैं मनीकंट्रोल के मैनेजिंग एडिटर नलिन मेहता और नेटवर्क18 के ग्रुप एडिटर- कन्वर्जेंस ब्रजेश कुमार सिंह। पेश है उनकी बातचीत के अहम अंश।

ब्रजेश कुमार सिंह: 2024 के लोकसभा चुनाव में एक अहम मुद्दा खड़ा हो गया है। इसको लेकर काफी विवाद भी हो रहा है कि OBC का भला कैसे हो सकता है। राहुल गांधी आजकल बार-बार कह रहे हैं कि अगर OBC और SC-ST को न्याय देना है तो क्रांति करनी होगी। और क्रांति का ये जो कॉन्सेप्ट है, काफी खतरनाक है। क्योंकि एक तरह से कई बार यह वर्ग संघर्ष की स्थिति तक पहुंच जाता है। यहां तक का कह दिया गया कि चूंकि सवर्णों के हाथ में पूरा मेरिट का सिस्टम है, इवैल्यूएशन का सिस्टम है इसलिए OBC को जस्टिस नहीं मिल पाता है।

दूसरी तरफ बीजेपी है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जो OBC बैकग्राउंड से आते हैं और पिछले दस साल से देश के प्रधानमंत्री हैं। अगर आप देखें तो देश में जो सर्वोच्च संवैधानिक पद है उस पर एक आदिवासी वर्ग की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हैं और पीएम नरेंद्र मोदी हैं।

ऐसे में ये पूरा जो नैरेटिव है कि कौन भला कर रहा है OBC का? कौन है आखिर खैरख्वाह? रिकॉर्ड क्या कहता है? यह बताने के लिए हमारे साथ हमारे सहयोगी नलिन मेहता हैं जो मनीकंट्रोल के मैनेजिंग एडिटर हैं। इसके साथ ही इनकी जो किताब है The New BJP वो काफी जबरदस्त रिसर्च वर्क है कि आखिरी मोदी की अगुवाई में पिछले 10 साल में BJP का विस्तार कैसे हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें