PM Narendra Modi Swearing-In Ceremony: प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सहयोगी TDP और JDU द्वारा कैबिनेट में अधिक पद की मांग की चर्चा जारी है। टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) की एक रिपोर्ट के अनुसार, BJP नेतृत्व ने अपने एनडीए सहयोगियों से अपनी मांगों को 'उचित सीमा' तक सीमित करने को कहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि BJP ने यह भी आश्वासन दिया है कि बाद में उचित समय पर अधूरी इच्छाओं पर विचार किया जा सकता है।
मोदी लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनावों में 293 सीटों पर जीत हासिल की है। हालांकि, बीजेपी को इस बार अकेले दम पर बहुमत नहीं मिलेगा।
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि गृह, रक्षा, वित्त और विदेश मामलों सहित कोई भी महत्वपूर्ण मंत्रालय NDA सहयोगियों के पास नहीं जाएगा। भगवा पार्टी शिक्षा, संसदीय मामले, संस्कृति और सूचना एवं प्रसारण तथा लोकसभा अध्यक्ष का पद भी अपने पास रख सकती है।
मोदी सरकार में किसकी कितनी भागीदारी?
रिपोर्ट के अनुसार, TDP (16 सांसद) और JDU (12 सांसद) को कैबिनेट में जगह और जूनियर मंत्री के पद पर संतोष करना पड़ सकता है। इसके अलावा शिवसेना (7 सांसद) और एलजेपी (5 सांसद) को कैबिनेट में जगह देने की पेशकश की गई है।
कथित तौर पर, टीडीपी से श्रीकाकुलम के सांसद राम मोहन नायडू कैबिनेट में जगह के लिए संभावित उम्मीदवार हो सकते हैं। जबकि JDU से पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह 'ललन' और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के विश्वासपात्र संजय झा को कैबिनेट में जगह मिलने की संभावना है।
तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे मोदी
नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिपरिषद को 9 जून की शाम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शपथ दिलाएंगी। मोदी 3.0 सरकार में NDA के सहयोगी दलों को खास तवज्जो मिलेगी। नई सरकार में 15 मंत्री गैर बीजेपी कोटे से हो सकते हैं। वहीं, पिछली सरकार में सहयोगी पार्टी से 3 मंत्रियों को ही जगह मिली थी।