न्यूज 18 के खास कार्यक्रम 'राइजिंग भारत-2024' का मंच इलेक्टोरल बॉन्ड पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने अपनी राय रखी। इस दौरान शाह ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं। गृह मंत्री ने कहा कि उनका व्यक्तिगत मत है कि बॉन्ड से काला धन समाप्त होने की कगार पर था, लेकिन इस फैसले से चुनावी व्यवस्था में फिर से ब्लैक मनी का दबदबा बढ़ेगा। बता दें कि इलेक्टोरल बॉन्ड पर लाए गए कानून को सुप्रीम कोर्ट ने असंवैधानिक करार दिया है। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि 2014-24 के जो 10 साल हैं, आजादी के बाद 75 साल में जब भी देश का इतिहास लिखा जाएगा, मोदी जी के शासन के ये 10 साल स्वर्णिम अक्षरों से अंकित होने वाले हैं।