Nirmala Sitharaman News: देश में लोकसभा चुनाव के लिए आने वाले कुछ ही दिनों में मतदान की शुरुआत होगी। वहीं राजनीतिक पार्टियां भी चुनाव के लिए अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर रही है। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से अभिनेत्री कंगना रनौत को चुनावी मैदान में उतारा है। इस बीच कंगना रनौत पर की गई कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की टिप्पणी पर विवाद देखने को मिल रहा है। वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि एक विपक्षी प्रवक्ता ने बॉलीवुड अभिनेत्री को 'वस्तुबद्ध' कर दिया है।