Get App

North West Delhi Lok Sabha Poll: बीजेपी के योगेंद्र चंदोलिया की टक्कर कांग्रेस के उदित राज से, कल होगी वोटिंग

Lok Sabha Elections 2024: इस बार BJP ने दिल्ली की उत्तर-पूर्व सीट से योगेंद्र चंदोलिया को टिकट दिया है। वह पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस के उदित राज से है। चंदोलिया बीजेपी के बड़े दलित चेहरों में से एक हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 24, 2024 पर 4:11 PM
North West Delhi Lok Sabha Poll: बीजेपी के योगेंद्र चंदोलिया की टक्कर कांग्रेस के उदित राज से, कल होगी वोटिंग
नॉर्थ वेस्ट दिल्ली सीट में ग्रामीण क्षेत्र आता है, जहां रहने वाले लोग ज्यादातर डेयरी और ट्रेडिशनल फॉर्मिंग करते हैं। इसके अलावा मतदाताओं का एक हिस्सा प्रवासी मजदूरों का है।

दिल्ली के सात संसदीय क्षेत्रों में से एक नॉर्थ वेस्ट दिल्ली की सीट है। 2008 में परिसीमन के बाद यह सीट बनी थी। यह सीट अनुसूचित जाति (एससी) के लिए रिजर्व है। इस सीट पर पहला चुनाव 2009 में हुआ था। तब कांग्रेस की कृष्णा तीरथ ने बीजेपी की मीरा कनवरिया को हराया था। 2014 के लोकसभा चुनावों में तीरथ तीसरे पायदान पर आई थीं। उन्हें कुल पड़े मतों के 12 फीसदी से कम मिला था। 2014 में इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार उदित राज जीते थे। उन्होंने आप की राखी बिरला को एक लाख से ज्यादा मतों के अंतर से हराया था। 2019 में बीजेपी ने मशहूर गायक हंसराज हंस को टिकट दिया था। उन्होंने आप के गुगन सिंह को 5.5 लाख से ज्यादा सीटों के अंतर से हराया था।

योगेंद्र चंदोलिया और उदित राज में मुकाबला

नॉर्थ वेस्ट दिल्ली सीट (North west Delhi Seat) में ग्रामीण क्षेत्र आता है, जहां रहने वाले लोग ज्यादातर डेयरी और ट्रेडिशनल फॉर्मिंग करते हैं। इसके अलावा मतदाताओं का एक हिस्सा प्रवासी मजदूरों का है। इनमें से ज्यादातर रिक्शाचालक और इंडस्ट्रियल वर्कर्स हैं। दिल्ली के इस इलाके में कई हाउसिंग सोसायटीज बन गई हैं। 2024 में बीजेपी (BJP) ने योगेंद्र चंदोलिया (Yogendra Chandolia) को यहां से टिकट दिया है। इस बार उदित राज (Udit Raj) कांग्रेस (Congress) के उम्मीदवार हैं। उन्हें आप (AAP) का समर्थन हासिल है, क्योंकि दोनों पार्टियां मिलकर दिल्ली में चुनाव लड़ रही हैं।

चंदोलिया पहली बार लड़ रहे लोकसभा चुनाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें