Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी, TMC प्रमुख एवं बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की तारीफ करते हुए पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने अब 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण से पहले खुले तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी को चुनाव में हराने का आह्वान किया है। पाकिस्तान के पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह चाहते हैं कि भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी हार जाएं। फवाद ने कहा कि पाकिस्तान में हर कोई ये चाहता है कि नरेंद्र मोदी हार जाएं। उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान के रिश्ते तभी सुधरेंगे जब दोनों देशों में अतिवाद कम होगा।