Get App

'हर पाकिस्तानी चाहता है नरेंद्र मोदी चुनाव हारें', पाक नेता ने कहा- हमारी दुआएं राहुल गांधी, ममता और केजरीवाल के साथ

Lok Sabha Elections 2024: देश भर में लोकसभा चुनाव का मौसम चल रहा है। लोकसभा चुनाव के सात में से छह चरणों के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सातवें और आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होगा। इसके बाद 4 जून को देश में एक साथ रिजल्ट घोषित किए जाएंगे

Akhileshअपडेटेड May 29, 2024 पर 6:12 PM
'हर पाकिस्तानी चाहता है नरेंद्र मोदी चुनाव हारें', पाक नेता ने कहा- हमारी दुआएं राहुल गांधी, ममता और केजरीवाल के साथ
Lok Sabha Elections 2024: पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान में हर कोई ये चाहता है कि नरेंद्र मोदी हार जाएं

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी, TMC प्रमुख एवं बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की तारीफ करते हुए पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने अब 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण से पहले खुले तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी को चुनाव में हराने का आह्वान किया है। पाकिस्तान के पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह चाहते हैं कि भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी हार जाएं। फवाद ने कहा कि पाकिस्तान में हर कोई ये चाहता है कि नरेंद्र मोदी हार जाएं। उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान के रिश्ते तभी सुधरेंगे जब दोनों देशों में अतिवाद कम होगा।

समाचार एजेंसी आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तानी नेता फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry) ने कहा, "इस चुनाव में नरेंद्र मोदी की हार जरूरी है। भारत और पाकिस्तान तभी करीब आ सकते हैं, जब भारत और पाकिस्तान दोनों में चरमपंथ को हराया जाएगा।"

इमरान की पार्टी PTI नेता ने कहा, "पाकिस्तान में भारत के प्रति कोई नफरत नहीं है। लेकिन BJP-RSS की विचारधारा पाकिस्तान के प्रति नफरत फैला रही है। भारतीय मतदाता मूर्ख नहीं हैं। हिंदुस्तान को एक प्रगतिशील देश के रूप में आगे बढ़ना चाहिए।"

चौधरी ने आगे कहा, "चाहें राहुल गांधी हों या अरविंद केजरीवाल या ममता बनर्जी... मोदी को हराने वाले को शुभकामनाएं।" इससे पहले जब चौधरी ने केजरीवाल का समर्थन किया था, तो दिल्ली के मुख्यमंत्री ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई थी। AAP प्रमुख ने कहा था कि वे अपने देश का ख्याल रखें। केजरीवाल ने लिखा, "चौधरी साहब, मैं और मेरे देश के लोग अपने मुद्दों को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं। आपके ट्वीट की जरूरत नहीं है। पाकिस्तान में इस समय हालात बहुत खराब हैं। आप अपने देश का ख्याल रखें।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें