भारतीय जनता पार्टी ने पेमा खांडू को लगातार तीसरी बार अरुणाचल प्रदेश का मुख्यमंत्री चुना। उन्हें विधायक दल की बैठक में फिर से नेता चुना गया और आज ही वो सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। बैठक में बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक रवि शंकर प्रसाद और तरुण चुघ शामिल हुए। पूर्वोत्तर राज्य ने बीजेपी को स्पष्ट जनादेश दिया और पार्टी 60 सदस्यीय विधानसभा में 46 सीटें जीतकर सत्ता में लौट आई। BJP ने अरुणाचल प्रदेश की दोनों लोकसभा सीटों पर भी जीत हासिल की, जिनके लिए चुनाव 19 अप्रैल को राज्य में विधानसभा चुनाव के साथ ही हुए थे।