Phase 3 UP Lok Sabha election 2024: समाजवादी पार्टी (सपा) के गढ़ के रूप में पहचान रखने वाले उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस बार अपना परचम लहराने को बेताब है। पिछले करीब तीन दशक से सपा के कब्जे वाली इस सीट पर लड़ाई 'मोदी की गारंटी' और 'मुलायम की विरासत' के बीच है। सपा उम्मीदवार डिंपल यादव के लिए यह चुनाव मैनपुरी की जातीय भूलभुलैया से पार पाने का संघर्ष है।