प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनकी कोशिश लोगों का बिजली और ट्रांसपोर्ट पर होने वाला खर्च घटाकर जीरो पर लाने की है। उन्होंने यह भी कहा कि तीसरी बार केंद्र में सरकार बनने पर उनकी प्राथमिकता इंडिया को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनाना होगी। प्रधानमंत्री ने ये बातें न्यूज18 के ग्रुप एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी, न्यूज18 कन्नड़ के एडिटर हरि प्रसाद और न्यूज18 लोकमत के एंकर विलास बाडे को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहीं। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि हर घर की छत पर सोलर पैनल्स लगाए जाएं। इससे घरों को बिजली मिलेगी, जिससे इलेक्ट्रिसिटी पर आने वाला उनका खर्च घटकर शून्य पर आ जाएगा।'