Get App

PM Modi Interview: पीएम मोदी ने कहा-घर का बिजली बिल घटाकर जीरो पर लाना मेरा लक्ष्य है

PM Modi Third Term: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार सरकार बनने पर अपनी प्राथमिकताओं के बारे में विस्तार से बताया। न्यूज18 के ग्रुप एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी, न्यूज18 कन्नड़ के एडिटर हरि प्रसाद और न्यूज18 लोकमत के एंकर विलास बाडे को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य घरों के बिजली बिल को घटाकर जीरो पर लाना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 29, 2024 पर 9:58 AM
PM Modi Interview: पीएम मोदी ने कहा-घर का बिजली बिल घटाकर जीरो पर लाना मेरा लक्ष्य है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तीसरी बार सरकार बनने पर उनका लक्ष्य इंडिया को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनाना होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनकी कोशिश लोगों का बिजली और ट्रांसपोर्ट पर होने वाला खर्च घटाकर जीरो पर लाने की है। उन्होंने यह भी कहा कि तीसरी बार केंद्र में सरकार बनने पर उनकी प्राथमिकता इंडिया को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनाना होगी। प्रधानमंत्री ने ये बातें न्यूज18 के ग्रुप एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी, न्यूज18 कन्नड़ के एडिटर हरि प्रसाद और न्यूज18 लोकमत के एंकर विलास बाडे को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहीं। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि हर घर की छत पर सोलर पैनल्स लगाए जाएं। इससे घरों को बिजली मिलेगी, जिससे इलेक्ट्रिसिटी पर आने वाला उनका खर्च घटकर शून्य पर आ जाएगा।'

पीएम मोदी ने तीन प्राथमिकताएं बताईं

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा, "मैं तीन चीजें चाहता हूं। पहला, हर घर का बिजली पर होने वाला खर्च जीरो हो जाए। दूसरा, हम अतिरिक्त बिजली को बेचकर पैसे कमाएं। तीसरा, हम ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं, क्योंकि इलेक्ट्रिक व्हीकल का जमाना आएगा।" उन्होंने कहा कि घर में रिन्यूएबल एनर्जी (Renewable Energy) की सुविधा होने से आम आदमी पेट्रोल और डीजल पर पैसे खर्च करने की बजाय घर में स्कूटर और कार को चार्ज कर सकेगा।

इंडिया को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनाने का लक्ष्य

सब समाचार

+ और भी पढ़ें