Get App

टिकट किसी को भी मिले, BJP समर्थकों का वोट सिर्फ पीएम मोदी के नाम पर: ओपीनियन पोल

पीएम नरेंद्र मोदी के सत्ता में 10 साल पूरे हो चुके हैं लेकिन News 18 पोल के नतीजों से साफ है कि अब भी मतदाताओं के लिए ब्रांड मोदी का जलवा बरकरार है। जानिए इस पोल के नतीजे क्या कहते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 13, 2024 पर 6:46 PM
टिकट किसी को भी मिले, BJP समर्थकों का वोट सिर्फ पीएम मोदी के नाम पर: ओपीनियन पोल
सत्ता में 10 साल तक रहने के बाद भी मतदाताओं के बीच पीएम मोदी का आकर्षण बरकरार है

पिछले 10 साल से लगातार पीएम मोदी का जलवा कायम है। और ये बात News 18 के ओपीनियन पोल में साफ निकलकर आया है। पीएम नरेंद्र मोदी अब भी बीजेपी समर्थकों का सबसे बड़ा आकर्षक हैं। और आज भी आलम ये है कि टिकट चाहे जिसे दिया जाए लेकिन वोट पीएम मोदी के नाम पर ही मिल रहे हैं।

लोकसभा चुनाव से पहले News18 ने एक ओपीनियन पोल किया है। इस पोल के मुताबिक, 85% भाजपा समर्थक मतदाताओं ने कहा कि वे सिर्फ पीएम मोदी के कारण ही केंद्रीय चुनाव में भगवा पार्टी को ही वोट देंगे। इन मतदाताओं को इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि उनके इलाके से किस उम्मीदवार को टिकट दिया गया है।

पोल में यह निकलकर आया है कि सिर्फ 11% भाजपा वोटर्स ने कहा कि वह अपने इलाके से खड़े होने वाले उम्मीदवार को अहमियत देंगे।

यह ओपीनियन पोल भारत का सबसे बड़ा सर्वे है। इस पोल में 21 राज्यों, अलग-अलग इलाकों और करीब 1.18 लाख योग्य मतदाताओं को शामिल किया गया है। पोल के मुताबिक, ज्यादातर भारतीयों ने पिछले 5 साल में मोदी सरकार के पिछले 5 साल के प्रदर्शन को सराहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें