Get App

नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार PM बनने से पहले, आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी से लिया आशीर्वाद, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मिले

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) संसदीय दल का नेता, बीजेपी संसदीय दल का नेता और लोकसभा में बीजेपा का नेता चुने जाने के तुरंत बाद मोदी ने आडवाणी से मुलाकात की। आडवाणी से मुलाकात के बाद वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष जोशी के घर पर गए

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 07, 2024 पर 5:49 PM
नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार PM बनने से पहले, आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी से लिया आशीर्वाद, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मिले
PM मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से की मुलाकात, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के घर भी पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने का दावा पेश करने वाले हैं। इससे पहले उन्होंने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से उनके घर पर मुलाकात की। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) संसदीय दल का नेता, बीजेपी संसदीय दल का नेता और लोकसभा में बीजेपा का नेता चुने जाने के तुरंत बाद मोदी ने आडवाणी से मुलाकात की। आडवाणी से मुलाकात के बाद वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष जोशी के घर पर गए।

मोदी ने इसके बाद पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की। मोदी बाद में राष्ट्रपति भवन जाएंगे, जहां वो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

NDA के संसदीय दल के नेता चुने गए मोदी

BJP के नेतृत्व वाले NDA के नए चुने गए सांसदों ने आज पुराने संसद भवन में बैठक कर मोदी को अपना नेता चुना, जिससे उनके तीसरे कार्यकाल के लिए देश के पीएम के रूप में शपथ लेने का रास्ता साफ हो गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें