प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने का दावा पेश करने वाले हैं। इससे पहले उन्होंने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से उनके घर पर मुलाकात की। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) संसदीय दल का नेता, बीजेपी संसदीय दल का नेता और लोकसभा में बीजेपा का नेता चुने जाने के तुरंत बाद मोदी ने आडवाणी से मुलाकात की। आडवाणी से मुलाकात के बाद वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष जोशी के घर पर गए।