Get App

'जनता BJP को 370 और NDA को 400 पार सीटें देगी', लोकसभा चुनाव से पहले PM मोदी का दावा, बोले- 'दर्शक दीर्घा में बैठेगी कांग्रेस'

Budget Session 2024: अगले चुनाव के बाद कांग्रेस के दर्शक दीर्घा तक सिमटने का दावा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को लोकसभा में आरोप लगाया कि वह विपक्ष के रूप में अपना दायित्व निभाने में बुरी तरह विफल रही एवं उसने दूसरे विपक्षी दलों को उभरने का मौका नहीं दिया। उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए यह भी कहा कि आज विपक्ष की जो हालत है उसकी सबसे ज्यादा दोषी कांग्रेस है

Akhileshअपडेटेड Feb 05, 2024 पर 7:08 PM
'जनता BJP को 370 और NDA को 400 पार सीटें देगी', लोकसभा चुनाव से पहले PM मोदी का दावा, बोले- 'दर्शक दीर्घा में बैठेगी कांग्रेस'
कांग्रेस पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं विपक्ष के संकल्प की सराहना करता हूं

Budget Session 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। अगले लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के दर्शक दीर्घा तक सिमटने का दावा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में आरोप लगाया कि वह विपक्ष के रूप में अपना दायित्व निभाने में बुरी तरह विफल रही एवं उसने दूसरे विपक्षी दलों को उभरने का मौका नहीं दिया। इस दौरान उन्होंने कहा, "आप जिस ऊंचाई पर हैं, उससे अधिक ऊंचाई पर पहुंचेंगे। अगले चुनाव के बाद आप दर्शक दीर्घा में बैठेंगे।"

पीएम मोदी ने कहा कि संसद के इस नए भवन में जब राष्ट्रपति हमें संबोधित करने आई और जिस गौरव और सम्मान के साथ सेंगोल और पूरे जुलूस का नेतृत्व किया, हम सब उनके पीछे-पीछे चल रहे थे। नए सदन में ये नई परंपरा भारत के आजादी के उस पवित्र पल का प्रतिबिंब जब साक्षी बनता है तो लोकतंत्र की गरिमा कई गुना ऊपर चली जाती है। बता दें कि मौजूद लोकसभा में यह उनका संभवत: अंतिम संबोधन हो सकता है, क्योंकि आम चुनाव अप्रैल-मई में होंगे।

कांग्रेस पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मैं विपक्ष के संकल्प की सराहना करता हूं। उनके भाषण के एक-एक बात से मेरा और देश का विश्वास पक्का हो गया है कि इन्होंने लंबे अरसे तक वहां (विपक्ष में) रहने का संकल्प ले लिया है...आपलोग जिस तरह इन दिनों मेहनत कर रहे हैं, मैं पक्का मानता हूं जनता जनार्दन आपको जरूर आशीर्वाद देगी और आप जिस ऊंचाई पर है उससे भी अधिक ऊंचाई पर पहुंचेंगे और अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में दिखेंगे।"

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "वे विपक्ष के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रहे...मैंने हमेशा कहा है कि देश को एक अच्छे विपक्ष की जरूरत है।" प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं देख रहा हूं कि आपमें (विपक्ष) से बहुत लोग चुनाव लड़ने का हौसला भी खो चुके हैं। मैंने सुना है बहुत लोग सीट बदलने की फिराक में हैं। बहुत लोग लोकसभा के बदले अब राज्यसभा में जाना चाहते हैं।" पीएम मोदी ने कहा, ''वे (विपक्ष) विपक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल रहे...मैंने हमेशा कहा है कि देश को एक अच्छे विपक्ष की जरूरत है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें