Loksabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को कहा कि विपक्ष द्वारा कहा जा रहा है कि भाजपा (BJP) भारत के संविधान (Constitution of India) को पलट रही है। लेकिन अब बाबासाहेब अंबेडकर (Babasaheb Ambedkar) भी चाहते तो इसे खत्म नहीं कर पाएंगे। राजस्थान के बाड़मेर में एक चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी विपक्ष द्वारा लगाए गए उन आरोपों का जवाब दे रहे थे कि जिसमें कहा जा रहा है कि बीजेपी संविधान को नष्ट करने पर तुली हुई है। मोदी ने कहा, "जहां तक संविधान की बात है, भले ही बाबा साहब अंबेडकर खुद भी आ जाएं, लेकिन इसे खत्म नहीं कर सकते। सरकार के लिए संविधान गीता, रामायण, महाभारत, बाइबिल और कुरान है। हमारे लिए संविधान ही सब कुछ है।"